गंभीर हालत में उक्त युवक कर सदर अस्पताल में कराया जा रहा है ईलाज
नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोहल्ले में शनिवार की सुबह घटी घटना
न्यूज़ डेस्क,भोजपुर
अरुण कुमार ओझा (अनुमंडल ब्यूरो)
अमिट लेख
भोजपुर । शहर के नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोहल्ले में शनिवार की सुबह मामूली विवाद को लेकर भाई ने बड़े भाई की पहले पिटाई की। इसके बाद उसका गला दबा दिया। जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे ईलाज के लिए हर सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका ईलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त युवक नवादा थाना क्षेत्र के चंदवा मोहल्ला निवासी कलेक्टर ठाकुर का 21 वर्षीय पुत्र ओम ठाकुर कुमार है। इधर उक्त युवक के पिता कलेक्टर ठाकुर ने बताया कि उनका छोटा बेटा नारायण बराबर शराब पीकर नशे की हालत में घर में आकर मारपीट और गाली-गलौज करता है। शनिवार की सुबह भी वह नशे की हालत में आकर गाली-गलौज कर रहा था। तभी उसके बड़े भाई ओम कुमार ने उसे मना करने किया तो उसने कहा कि तुम मना करने वाले कौन हो। इसी बात को लेकर उसने उसकी पहले पिटाई की। इसके बाद उसके गर्दन में हाथ लगाकर उसका गला दबा दिया। जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई। इसके बाद हमलोग फौरन वहां पहुंचे और उसे छुड़ाया इसके बाद उसे ईलाज के लिए अरशद अस्पताल ले आए। वहीं दूसरी ओर उक्त युवक के पिता कलेक्टर ठाकुर ने अपने छोटे बेटे नारायण पर अपने बड़े ओम कुमार को मारने एवं गला दबाने का आरोप लगाया है।