AMIT LEKH

Post: पेड़ से लटका मिला युवती का शव

पेड़ से लटका मिला युवती का शव

पेड़ से लटका मिला युवती का शव

न्यूज़ डेस्क,पूर्वी चंपारण

इमरोज आलम

अमिट लेख

सुगौली (संवाददाता) : थाना क्षेत्र के बंगरा सरेह में पेड़ से लटकी एक युवती का शव  पुलिस बरामद कर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मृतका हरसिद्धि के सिसवा निवासी मुन्नीलाल महतो की पुत्री कृष्णावती कुमारी बताई गई है। जो काफी दिनों से अपने मौसी के यहां रहती थी।जानकारी के अनुसार मृतका अपने मौसा  नगर पंचायत के वार्ड नं -20 नुनिया टोली निवासी स्वर्गीय रंगीला चौधरी के यहां करीब सात वर्षों से अपनी मौसी के साथ रहती थी।

जिसका शव घर से कुछ दुरी पर बगीचे में पेड़ से लटका पाया गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष अमित कुमार को दी। घटना की सूचना पर एसआई दिलीप सिंह  पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया। जिसके बाद पुलिस शव को पेड़ से नीचा उतारा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  मोतिहारी भेज दिया। युवती की शादी का दिन भी उतर गया था। परिजन शादी के तैयारी में लगे हुए थे। इसी बीच शुक्रवार की शाम युवती मोबाइल से किसी युवक से बातचीत कर रही थी। जिसको लेकर परिजनों ने उसे काफी समझाया बुझाया। जिसके बाद वह घर से गायब हो गई। परिजनों ने बगल के हीं एक युवक रोहित कुमार पर हत्या करने का आरोप लगा रहे है। मृतका शाम में घर से गायब हो गई।  इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया युवती की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच में जूटी है।

Comments are closed.

Recent Post