AMIT LEKH

Post: छौड़ादानो में दो लुटेरे धराये तीसरा शातिर भाग निकला

छौड़ादानो में दो लुटेरे धराये तीसरा शातिर भाग निकला

छौड़ादानो में दो लुटेरे धराये तीसरा शातिर भाग निकला

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (विशेष ब्यूरो) : छौड़ादानो मेन रोड पर कठनौतिया मठ मोड़ के सामने की देर शाम राहगीरों से लूटपाट करते शराब के नशे में धुत एक लुटेरे को एक राहगीर ने बाइक सहित पकड़ लिया। गिरफ्तार लुटेरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी रामप्रीत राय का पुत्र साजन कुमार है। जबकि दो अन्य लुटेरे भाग निकले। गिरफ्तार साजन कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कटहां गांव में छापेमारी कर दूसरे लुटेरा कटहां गांव निवासी राजन कुमार उर्फ व्यास कुमार को गिरफ्तार कर लिया। तीसरे लुटेरा बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरवा निवासी अनोज कुमार के घर छापेमारी की गई लेकिन वह पहले हीं कहीं भाग निकला था। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि तीन लुटेरे ग्रुप बनाकर कठनौतिया मठ मोड़ के पास थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी खाद व्यवसायी गुड्डू साह के साथ लूटपाट का प्रयास कर रहे थे। दूर से आती पुलिस गश्ती भान देखकर हिम्मत जुटा कर गुड्डू साह ने एक लुटेरा राजन कुमार को कसकर पकड़ लिया। तभी पुलिस पहुंच कर लुटेरा को गिरफ्तार लिया। पुलिस की गाड़ी देखते गिरफ्तार लुटेरा का दो अन्य साथी भाग निकले। गिरफ्तार लुटेरा नशे में चूर था. संभवत वह इसी कारण पकड़ा जा सका। गिरफ्तार राजन कुमार को नशे की हालत में पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां होश में आने के बाद उसने अपना पहचान बताया। उसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी साजन कुमार के रूप में की गई। दुर्घटनाओं के मृतकों के आश्रितों को चेक मिला प्रखंड के विभिन्न जगहों पर पूर्व में हुए सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवां चुके लोगो के स्वजनों के बीच अंचलाधिकारी सुरेश पासवान ने चेक वितरण किया। सीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत ब्यक्ति के स्वजनों मंजू देवी विश्रामपुर दुबौली,रामवती देवी पकड़ी,बिंदु देवी भवनीपुर मतवा राम टोला,कमलेश कुमार पंडित,सिंधु देवी समेत सभी को चार चार लाख रुपए का आपदा द्वारा अनुग्रह राशि का चेक दिया। जबकि मृतकों के साथ घायल हुए सिकन्दर सहनी, पिंटू कुमार कुशवाहा,ब्रजेन्द्र कुमार पंडित,विपुल कुमार मिश्र को चार हजार तीन सौ का चेक दिया गया। मौके पर आरओ दीपा कुमारी व लाभुक मौजूद थे।

Recent Post