AMIT LEKH

Post: तुरकौलिया व संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख पर लगा अविश्वास

तुरकौलिया व संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख पर लगा अविश्वास

 प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर है खतरा

न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (विशेष ब्यूरो)  तुरकौलिया प्रखंड प्रमुख विभा यादव के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने लगाया अविश्वास प्रस्ताव। जहां 18 में से 9 सदस्यों ने हस्ताक्षरित आवेदन बीडीओ रमेंद्र कुमार व प्रमुख विभा यादव को सौंपा। विशेष बैठक बुलाने का मांग किया। सदस्यों ने योजनाओं में पारदर्शिता नही बरतने और मनमानी करने, समिति सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार करने का प्रमुख पर लगाया है आरोप। बीडीओ रमेंद्र कुमार ने बताया कि पत्र द्वारा प्रमुख को कराया जाएगा। प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध लगा अविश्वास । संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख अपर्णा त्रिपाठी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पंचायत समिति सदस्यों ने शुक्रवार को बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी अनुराग आदित्य को लिखित अविश्वास प्रस्ताव दिया। पूर्वी संग्रामपुर पंचायत के समिति सदस्य सुनीता देवी के नेतृत्व में अठारह समिति सदस्यों मे से बारह पंचायत समिति सदस्यों हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव का पत्र दिया। समिति सदस्यों ने अविश्वास पत्र में प्रमुख पर पांच आरोप लगाते हुए कहा हैं कि प्रमुख के कार्यकाल में विकास निधि का समानुपातिक बंटवारा, कर्तब्यव एव दायित्यों के निर्वाहन में हमेशा शिथिलता बरतने, नियामकुल पंचायत समिति की बैठक नहीं बुलाना व एक ही योजना के विरुद्ध एक बार से अधिक राशि की स्वीकृति देना तथा उसका गबन कर लेना आदि शामिल हैं। इस दौरान पंचायत समिति सदस्यों में उप प्रमुख संजय कुमार सिंह, अजरुन नेशा, आसमा खातून, उर्मिला देवी, बबिता देवी, रीना देवी, रणजीत साह, निजामुदिन अंसारी सहित बारह समिति सदस्य मौजूद थे।

Recent Post