AMIT LEKH

Post: नेचर इंवॉरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ सोसायटी ने दो दिवसीय गजमित्र प्रशिक्षण का चलाया  कार्यक्रम

नेचर इंवॉरमेंट एंड वाइल्ड लाइफ सोसायटी ने दो दिवसीय गजमित्र प्रशिक्षण का चलाया  कार्यक्रम

नेपाल चितवन से वीटीआर वन क्षेत्रों में जंगली हाथियों का हो रहा है प्रवेश

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो) वीटीआर जंगल से सटे हाथियों से प्रभावित वन क्षेत्रों के गांवों में नेचर इंवॉरमेंट वाइल्ड सोसायटी ने दो दिवसीय गजमित्र के प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया । बतादें की नेपाल स्थित चितवन नेशनल वन क्षेत्र से इन दिनों हाथियों का भारतीय वन क्षेत्र ( वीटीआर वन क्षेत्रों ) में माड़ी कॉरिडोर से प्रवेश हो रहा है । जिससे वीटीआर जंगल से सटे गांवों के किसानों को जान माल के नुकसान और खेत खलिहान व घरों को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी हुई है । इसी बाबत नेचर इंवॉरमेंट वाइल्ड सोसायटी  इन प्रभावित गांवों में गज मित्रो को प्रशिक्षित करने का दो दिवसीय कार्यक्रम चला रहा है।

नेचर इंवॉरमेंट वाइल्ड सोसायटी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने बताया कि वनप्रमण्डल एक स्थित नौरंगिया दोन,गर्दी दोन व कमर्च्छिनवां में गज मित्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है । ताकि जंगल से सटे किसानों को हाथियों के द्वारा उत्पात से बचाया जा सके । इन्होंने आगे बताया कि इनदिनों जंगली हाथियों का भारतीय वन क्षेत्रों में माड़ी कॉरिडोर से प्रवेश हो रहा है । कमर्च्छिनवां,गर्दी दोन और नौरंगिया दोन के क्षेत्रों में हाथियों का ज्यादा उत्पात होने की संभावना होती है क्योंकि जंगली हाथी इन्ही क्षेत्रों से होकर गुजरते हैं । इन क्षेत्रों में गज मित्रो को प्रशिक्षण के दौरान बताया जाता है कि हाथियों से होने वाले नुकसान से कैसे बचाए । हाथी अक्सर किसानों के खेत,खलिहान और घरों के साथ साथ जान माल का नुकसान पहुंचातें है । इसलिए न्यूज़ संस्था के द्वारा दो दिवसीय गज मित्र और कम्युनिटी मीटिंग कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Recent Post