AMIT LEKH

Post: आर्केस्ट्रा की आड़ में युवतियों से कराया जा रहा था देह व्यापार, 10 नाबालिग मुक्त और दो संचालक गिरफ्तार

आर्केस्ट्रा की आड़ में युवतियों से कराया जा रहा था देह व्यापार, 10 नाबालिग मुक्त और दो संचालक गिरफ्तार

विस्तृत खबर :

देह व्यापार में शामिल 10 नाबालिग युवतियों को आर्केस्ट्रा संचालक के चुंगल से मुक्त कराया गया है।

असम और नेपाल की है पीड़िता मेडिकल के भेजा जायेगा घर

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

मोतिहारी, (विशेष ब्यूरो)। जिला के कोटवा थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा की आड़ में युवतियों से देह व्यापार कराये जाने का खुलासा हुआ है। देह व्यापार के खिलाफ मुम्बई की सामाजिक संस्था और पुलिस की बुधवार की अहले सुबह की गई संयुक्त कार्रवाई में देह व्यापार में शामिल 10 नाबालिग युवतियों को आर्केस्ट्रा संचालक के चुंगल से मुक्त कराया गया है। सूचना मिली की देश के विभिन्न राज्यों के लड़कियों को बहला फुसलाकर बंधक बनाकर मोतिहारी में ओर्केस्ट्रा की आड़ में देह व्यापार कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने तीन आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी की और दो संचालकों को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल गिरफ्तार संचालकों से पुलिस पुछताछ कर रही है। इस छापेमारी में मुक्त कराई गई लड़कियों का मेडिकल चेकअप कराया जायेगा और उसके बाद उन्हें उनके घर भेजा जाएगा। बरामद लड़कियों में 8 नेपाल की और 2 असम की है। यह छापा पुलिस ने मुंबई की रेस्क्यू फाउंडेशन और मिशन मुक्ति फाउंडेशन की सूचना पर की गई है। इस छापे के संबंध में फाउंडेशन की त्रिवेणी आचार्य ने बताया कि कोटवा में कई आर्केस्ट्रा संचालित है। नाबालिग बच्चियों से जबरन गलत काम कराया जाता है। जानकारी के मिलने के बाद बाल संरक्षण इकाई से संपर्क कर इसकी जानकारी दी गई। बाल संरक्षण इकाई से पत्र मिलने के बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र से मिलकर कार्रवाई के लिए बात की। फिर एसपी ने एक टीम बनाई और बुधवार को कोटवा के राजपुर, दिपऊ और मठिया में तीन आर्केस्ट्रा संचालकों के यहां पुलिस के साथ छापेमारी की गई। जिस क्रम में 10 नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया और साथ ही दो आर्केस्ट्रा संचालक भी गिरफ्तार किए गए हैं। वही मुक्त कराइ गई सभी युवतियां को पहले बालिका गृह में रखा जाएगा और फिर क़ानूनी प्रक्रिया के तहत सभी को उनके घर भेजा जाएगा।जानकारी देते हुये कोटवा के प्रभारी थानाध्यक्ष नर्मदेश्वर सिंह ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एनजीओ की टीम के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के तीन जगहों पर छापेमारी की गई। छापेमारी में 10 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया है। साथ हीं दो आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार हुए हैं। जिनमें एक राजपुर का मंजय यादव और दूसरा मठिया का नंदू यादव है। गिरफ्तार करने के बाद दोनों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Recent Post