एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में सीसीटीवी से होगी निगहबानी
न्यूज़ डेस्क,पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना (विशेष ब्यूरो) : मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच अस्पताल और कॉलेज में अब तीसरी आंख से निगहबानी होगी। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। एनएमसी की ओर से सीसीटीवी लगाने की योजना है। इसके तहत कॉलेज के प्राचार्य कक्ष, लेक्चरर थिएटर, अस्पताल के अधीक्षक कार्यालय, इमरजेंसी और ओपीडी सहित अन्य जगहों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। प्राचार्या प्रो. आभा रानी सिन्हा ने बताया कि सरकार के निर्देश पर सीसीटीवी लगाया जा रहा है। इसकी मॉनिटरिंग एनएमसी करेगी। इस योजना के लिए अनुमति मिल गई है। जल्द ही इसे अमलीजामा पहनाया जाएगा। सीसीटीवी लगने के बाद संदिग्ध गतिविधियों पर भी अंकुश लग पायेगा। अस्पताल से जबरन मरीजों को दूसरी जगह ले जाने वाले कर्मियों और एंबुलेंस चालकों को पकड़ा जाएगा।