AMIT LEKH

Post: ट्रक चोरी कांड में धराए मास्टरमाइंड के रिश्तेदार को जेल

ट्रक चोरी कांड में धराए मास्टरमाइंड के रिश्तेदार को जेल

जिला परिवहन प्राधिकार के कर्मियों के सहयोग से बनवाता था फर्जी  कागजात

न्यूज़ डेस्क,पटना  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

पटना (विशेष ब्यूरो) : ट्रकों को लीज पर लेकर गायब कर देने वाले अंतरराज्यीय रैकेट के मास्टरमाइंड सत्येंद्र सिंह के गिरफ्तार रिश्तेदार मणिकांत शाही उर्फ रजनीकांत शाही को सदर थाने की पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उस पर सत्येंद्र के साथ मिलकर ट्रक को लीज पर लेकर गायब कर देने का आरोप है। वह औराई थाना के राजखंड गांव का निवासी है। बीते साल उसके खिलाफ दीवान रोड के कमला प्रसाद लेन निवासी सुधीर कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई थी।जेल भेजने से पूर्व सदर थाने पर पुलिस ने उससे गहन पूछताछ की। फरार चल रहे मास्टरमाइंड के रैकेट में और कौन-कौन ट्रांसपोर्टर शामिल हैं, इस संबंध में जानकारी ली गई। पुलिस ने बताया कि रजनीकांत शाही से पूछताछ में लीज पर भाड़े में लिए गए ट्रकों को गायब करने के बाद छत्तीसगढ़, झारखंड, उत्तर प्रदेश आदि शहरों में जिला परिवहन प्राधिकार के कर्मियों के सहयोग से फर्जी ढंग से कागजात बनाया जाता था। इसके आधार पर चोरी के ट्रकों का रंग-रोगन कर उसे बेच दिया जाता था। इसमें पटना से लेकर झारखंड तक के दर्जनों लोग शामिल हैं।

Recent Post