AMIT LEKH

Post: जन सुराज ने मोतिहारी जिला परिषद पर लगाया अविश्वास प्रस्ताव

जन सुराज ने मोतिहारी जिला परिषद पर लगाया अविश्वास प्रस्ताव

तेरह सदस्यों ने सौपा हस्ताक्षर युक्त आवेदन

न्यूज़ डेस्क,मोतिहारी  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी (विशेष ब्यूरो) :जन  सुराज ने पूर्वी चंपारण जिला परिषद् में अविश्वास का खेल शुरु कर दिया है। जन सुराज के बैनर तले 13 जिला परिषद् सदस्यों ने शनिवार को जिप अध्यक्ष ममता राय और उपाध्यक्ष गीता देवी के खिलाफ आवेदन दिया है। जन सुराज से जुड़े जिप सदस्यों के पहले चार जनवरी को 20 जिप सदस्यों ने जिला परिषद् की चेयरमैन ममता राय और उपाध्यक्ष गीता देवी खिलाफ अविश्वास लगाने से संबंधित हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा था। जन सुराज के बैनर तले आए 13 जिप सदस्यों ने भी उप विकास आयुक्त सह कार्यपालक पदाधिकारी समीर सौरभ को ममता राय और गीता देवी के खिलाफ अविश्वास व्यक्त किया है। असंतुष्ट सदस्यों ने जिप अध्यक्ष ममता राय के अनुपस्थिति में कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन सौंपा। जबकि पूर्व में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले 20 जिप सदस्यों को भी जन सुराज अपने खेमा का बता रही है। इधर जिला परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी समीर सौरभ ने बताया कि दूसरा आवेदन भी मिला है। जिसपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। जिप सदस्य तौसीफुर रहमान ने उन 20 जिला परिषद् सदस्यों को भी अपना बताया है। चार जनवरी को 20 सदस्यों ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित आवेदन जिप अध्यक्ष ममता राय को सौंपा है। जबकि शनिवार को 13 जिप सदस्यों ने जिप अध्यक्ष के अनुपस्थिति में कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा है। जिस बारे में पूछे जाने पर जिप सदस्य तौसीफुर रहमान ने बताया कि पहले जो बीस सदस्यों ने अविश्वास लगाया है। फिर आज तेरह लोगों ने अविश्वास के लिए आवेदन दिया है। सब मिलाकर 33 जिप सदस्य हुए। पहले आवेदन देने वाले सदस्य भी हम लोगों के हीं पक्ष के हैं। जिप सदस्यों द्वारा आवेदन मिलने के बाद उप विकास आयुक्त सह कार्यपालक पदाधिकारी समीर सौरभ ने बताया कि ”कुल दो आवेदन अब तक मिल चुके हैं। एक आवेदन पूर्व में मिला था।आज एक आवेदन मिला है। जिस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में मिले आवेदन पर बैठक के लिए तारीख निश्चित कर दी गई है। सूचना भी निर्गत कर दिया गया है। आज जो आवेदन मिला है। उस आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए तारीख को लेकर फैसला लिया जाएगा। बतादें कि पूर्वी चंपारण जिला में कुल 57 जिला परिषद् के निर्वाचित सदस्य है। पूर्व में 3 जनवरी 2022 को जिला परिषद् के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ था. जिसमें ममता राय ने कुल 45 मत पाकर प्रतिद्वंदी नीलू गुप्ता को 35 मतों से पराजित किया था। जबकि उपाध्यक्ष पद पर गीता देवी ने 32 मत पाकर प्रियंका जायसवाल को 3 मतों से हराया है। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का दो साल का टर्म पूरा होते ही अविश्वास का खेल शुरु हो गया है।

Recent Post