AMIT LEKH

Post: साल के मासूम की ईंट-पत्थरों से कूचकर हत्या

साल के मासूम की ईंट-पत्थरों से कूचकर हत्या

खेत में मिला क्षत-विक्षत शव, गुस्साए गांववालों किया सड़क जाम

डॉग स्क्वायड से भी नहीं मिला हत्यारो का सुराग

न्यूज़ डेस्क,मोतिहारी  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

मोतिहारी  (विशेष ब्यूरो) : छौड़ादानो थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव के सात वर्षीय बच्चे की ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने उसका शव पास के ही अरहर के खेत में फेंक दिया। रविवार को क्षत-विक्षत शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। मृत बच्चे की पहचान गांव के बीरत राम के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई। वह शनिवार देर शाम से घर से गायब था। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर आदापुर-लखौरा रोड को जाम कर दिया। पीड़ित परिवार और ग्रामीण हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। प्रदेश के विधि मंत्री डॉ. शमीम अहमद ने पहुंचकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने। अंत में गांव के प्रबुद्ध लोगों व डीएसपी रक्सौल धीरेंद्र कुमार के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। डॉग स्क्वॉड से छानबीन में भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला। एफएसएल की टीम ने जांच के लिए सैंपल लिया। बताया गया कि नीतीश शनिवार की शाम घर के समीप चापाकल से पानी लेने गया था। वहां से वह रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। परिवार के लोगों ने रात में उसकी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। सुबह गांव की एक महिला पशु चारा लेने जा रही थी तो अरहर के खेत में शव दिखा। ग्रामीणों ने बच्चे की अन्यत्र हत्या करके शव को गांव के अरहर के खेत में फेंके जाने की आशंका जताई है। घटनास्थल से कुछ दूर तक उत्तर दिशा में खून के धब्बे पाए गए हैं। बच्चे के सिर पर ईंट-पत्थर से मारा गया है। नीतीश को चार भाई व एक बहन हैं। भाइयों में वह तीसरे नंबर पर था। बहन दिव्यांग है। परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है। पिता मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। घटनास्थल पर डीएसपी धीरेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजीव कुमार कैंप कर रहे हैं। डीएसपी ने बताया कि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चला है। स्थिति सामान्य होंने पर पूछताछ के बाद कुछ स्पष्ट होगा। घटना का शीघ्र ही उद्भेदन कर लिया जाएगा।

Recent Post