AMIT LEKH

Post: पटना में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा कुख्यात सोना लुटेरा

पटना में एसटीएफ के हत्थे चढ़ा कुख्यात सोना लुटेरा

देहरादून में सोनू ने लूटा था 20 करोड़ का गोल्ड

न्यूज डेस्क पटना

दिवाकर पाण्डेय

पटना(विशेष ब्यूरो)।

एसटीएफ ने कुख्यात अंतरराज्यीय सोना लुटेरा शशांक सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया है। रविवार की अहले सुबह सोनू की गिरफ्तारी पटना के बेऊर थाना क्षेत्र से छापेमारी के बाद की गई है। इस कार्रवाई में एसटीएफ के साथ देहरादून पुलिस की विशेष टीम भी शामिल थी। देहरादून के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी दुकान से करीब 20 करोड़ रुपये के सोने की लूट की गई थी। 9 नवंबर 2023 को लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद से सोनू लगातार फरार चल रहा था।देहरादून पुलिस की जांच में इसका नाम सामने आया था। इसके बाद वहां की पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर बिहार एसटीएफ की टीम ने इसके बारे में खुफिया जानकारी एकत्र कर उसकी गिरफ्तारी की है। सोनू मूल रूप से सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर का रहने वाला है। उसके खिलाफ मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार के भी कई थानों में लूट के मामले दर्ज हैं। पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी।

Comments are closed.

Recent Post