AMIT LEKH

Post: कुर्सी के खेल में फेल हुए विपक्षी

कुर्सी के खेल में फेल हुए विपक्षी

त्रिवेणीगंज के प्रमुख-उप प्रमुख ने बचाई अपनी कुर्सी 

न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो

अमिट लेख

सुपौल : त्रिवेणीगंज प्रखंड प्रमुख काजल देवी और उप प्रमुख ओम प्रकाश गुड्डू ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ सोमवार को बीडीओ पंकज कुमार के समक्ष विश्वास मत हासिल किया। विश्वास मत हासिल होने के पश्चात प्रमुख -उप प्रमुख समर्थकों की भीड़ प्रखंड कार्यालय व अनुमंडल कार्यालय परिसर में जुटने लगी। इस दौरान भारी संख्या में प्रमुख- उप प्रमुख समर्थकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। अविश्वास के खिलाफ विश्वास की प्रक्रिया संपन्न होते ही प्रखंड कार्यालय परिसर में उत्सव का माहौल कायम हो गया। समर्थकों ने आपस में मिठाईयां भी बांटी। गौरतलब है कि त्रिवेणीगंज प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के खिलाफ एक सप्ताह पूर्व कुल 32 पंचायत समिति सदस्यों में से 21 सदस्यों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव समर्पित किया था।

बहरहाल बीडीओ द्वारा विधिवत 8 जनवरी को अविश्वास के खिलाफ विशेष बैठक बुलाने की प्रक्रिया निर्धारित की गई थी। इधर,अनुमंडल कार्यालय स्थित सभा भवन में पंचायत समिति सदस्य अशोक यादव की अध्यक्षता में विशेष बैठक बुलाई गई। विशेष बैठक में विपक्ष के एक भी सदस्य उपस्थित नहीं हुए। विशेष बैठक में  प्रमुख ने सदस्यों द्वारा लगाये गये आरोपों का समुचित जवाब दिया गया। इसके साथ ही अग्रेतर कार्यवाही के क्रम में प्रखंड प्रमुख के पक्ष में सर्वाधिक विश्वास मत मिले। इधर, विश्वास मत हासिल होने के बाद प्रमुख ने कहा कि विरोधियों के द्वारा साजिश के तहत अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। इस कार्यकाल में विगत 2 वर्षो से लगातार प्रखंड प्रमुख के रूप में काम कर रही हूं। इस बीच कभी भी किसी सदस्य एवं क्षेत्र की जनता के साथ भेदभाव नहीं किया हूं। कहा कि सदन में बहुमत से पारित योजनाओं का ही क्रियान्वयन होता रहा और आगे भी विभिन्न गांव-टोले में विकासात्मक कार्य निरन्तर जारी रहेगा। मौके पर भूत पूर्व मुखिया अशोक यादव,उप मुखिया गणेश कुमार,विनोद कुमार,राजेश कुमार,सिकन्दर सरदार बौधी यादव,अजित कुमार, जयकुमार यादव गुलाब मंडल,सुधा देवी, राम,रहमान, मैना देवी, जहांगीर आलम आदि उपस्थित थे।

Recent Post