AMIT LEKH

Post: पंद्रह दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

पंद्रह दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

एसएसबी ने 20 ग्रामीणों के बीच बकरी का किया वितरण 

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो) सोमवार को एसएसबी 21वीं वाहिनी ने नौरंगिया के कमर्च्छिनवां स्थित सरकारी विद्यालय के प्रांगण में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत गरीब बेरोजगार व ज़रूरतमंद ग्रामीणों के बीच नि:शुल्क बकरी वितरण कर पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया । बतादें की इसके तहत 20 गरीब ग्रामीणों को 15 दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण रमा फाउंडेशन के सौजन्य से शुरू किया गया । बकरी पालन प्रशिक्षण शुभारंभ  कार्यक्रम के अवसर पर मेरा स्वाभिमान संस्था के दिनेश अग्रवाल का मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हुआ । 21 वीं वाहिनी के कमांडेंट श्रीप्रकाश के द्वारा उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक कमांडेंट विवेक सिंह डांगी के अनुरोध पर कमांडेंट श्रीप्रकाश तथा मुख्य अतिथि दिनेश अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।इस मौके पर मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसका मुख्य अतिथि के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस मौके पर स्कूल के छात्र व छात्राओं द्वारा स्वागत गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस मौके पर अग्रवाल,मेरा स्वाभिमान फाउंडेशन,दीपक राव,रमा फाउंडेशन,बगहा,बबलू अग्रवाल श्रीमती लक्ष्मी खत्री ( जन शक्ति फाउंडेशन),सीमा मित्र,जलाउद्दीन अंसारी(गोबरहिया थाना प्रभारी)समेत श्री प्रकाश, कमांडेंट, 21वीं वाहिनी,डॉ. गुरविंदरजीत सिंह, कमांडेंट(पशु चिकित्सक),क्षेत्र मुख्यालय बेतिया,डॉक्टर ममता अग्रवाल (कमांडेंट चिकित्सा)विवेक सिंह डांगी ,सहायक कमांडेंट सीमा चौकी प्रभारी, गंडक बैराज,निरीक्षक राजेंद्र कुमार समावय प्रभारी,कमर्च्छिनवां व कई वाहिनी के बलकर्मी उपस्थित रहे ।

Comments are closed.

Recent Post