प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जन सुराज से ही होगा अति पिछड़ों और सभी बिहारियों का कल्याण,एन पी मण्डल
खचाखच भरेगा पटना का बापू सभागार
न्यूज़ डेस्क,पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना (विशेष ब्यूरो) : आगामी बीस जनवरी को जन सुराज परिवार द्वारा पटना के बापू सभागार में आयोजित जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन ऐतिहासिक होगा जिसकी तैयारियां जोरों पर है। इस सम्मेलन में बिहार के प्रत्येक जिलों से बड़ी संख्या में अति पिछड़ा समाज के लोग भाग लेंगे। आज यहां जन सुराज कार्यालय में तैयारी समिति की बैठक में तैयारी समिति के संयोजक एन पी मण्डल तथा संतोष महतो ने संयुक्त रूप से उक्त बातें कहीं। बैठक में प्रत्येक जिले का दौरा का कार्यक्रम भी तय हुआ जहां जनसुराजी साथियों के साथ बैठक कर समारोह सह सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी और उक्त समारोह एवं सम्मेलन में अधिकाधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विचार किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने बताया कि जन नायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार करने के संकल्प से जन सुराज आबद्ध है तथा वंचितों, दलितों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों,अति पिछड़ों और समाज के सभी वर्गों के गरीबों के उत्थान का जो सपना जन नायक कर्पूरी ठाकुर ने देखा था उसे पूरा करने के लिए जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर की पदयात्रा जारी है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर जी बार- बार कहते रहे हैं कि महात्मा गांधी के विचारों और कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों पर चलकर ही बिहार का विकास संभव है। श्री मण्डल और श्री महतो ने कहा है कि बिहार के महान सपूत, गरीबों के मसीहा और समाजवाद के पुरोधा जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन का आयोजन कर जन सुराज परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है और यह आयोजन बिहार की धरती पर ऐतिहासिक होगा। नेताद्वय ने कहा कि बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियों ने कर्पूरी ठाकुर के नाम को बेचकर अपनी राजनीतिक दुकान चलायी पर किसी दल और नेता ने उनके आदर्शों को नहीं अपनाया और बिहार के गरीबों,अति पिछड़ों को अपनी किस्मत पर रोने के लिए छोड़ दिया। न तो उन्हें शिक्षित किया गया और ना ही उनके रोजगार की व्यवस्था की गई। इन दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि बिहार के सभी राजनीतिक पार्टियों ने अति पिछड़ों को राजनीति में उनकी आबादी के हिसाब से कोई भागीदारी नहीं दी जिससे समाज का पिछड़ापन आज भी बदस्तूर जारी है। उन्होंने बिहार के अति पिछड़े समाज के लोगों को जन सुराज के साथ जुड़ने और प्रशांत किशोर के नेतृत्व को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों से बड़ी संख्या में जन नायक कर्पूरी जी को मानने वाले लोग इस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। बैठक में श्री मण्डल और श्री महतो के अलावा जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर , कार्यालय प्रभारी मोहित सिन्हा,कर्नल जेपी सिंह, डॉ संजय,रेखा सोरेन, गीता पाण्डेय,विजय सिंह,ऋषभ त्रिपाठी, अभिषेक बाबा, संतोष सिंह, राजकुमार पाठक, राकेश रंजन, विनय झा, राजीव सिंह, भारती देवी,डॉ दीपक रंजन, सुबोध कुमार, प्रशांत शेखर,विद्या दास समेत अनेक जन सुराजी नेता शामिल थे।