AMIT LEKH

Post: शोभायात्रा में उमड़ा राम भक्तों का जनसैलाब

शोभायात्रा में उमड़ा राम भक्तों का जनसैलाब

शोभायात्रा में उमड़ा राम भक्तों का जनसैलाब

न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल

तैयब अली चिश्ती

अमिट लेख

महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : जनपद के विकास खण्ड निचलौल अंतर्गत ग्राम सभा बैठवलिया में 22 जनवरी को होने वाली अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा देखने को मिला।

बताते चलें कि 22 जनवरी को होने वाली अयोध्या में श्री श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना को लेकर सोमवार को बैठवलिया दुर्गा मंदिर से भव्य शोभा यात्रा निकाला गया जिसमें भक्त जनों का बड़ा जन सैलाब देखने को मिला।

शोभायात्रा में उमड़ा राम भक्तों का जनसैलाब

श्री रामलला की झांकी में माता बहनों ने कलश लेकर लंबी कतार से पूरे बैठवलिया, मिश्रौलिया, बहुआर, झुलनीपुर,कनमिसवा, भेड़िहारी, गोसाईपुर, बढ़या, डोम, रामनगर, ढेसो, गिरहिया, परगपुर, सहित तमाम ग्राम सभा में भ्रमण कर और रथ पर सजा भगवान राम का भव्य स्वरूप देखने को मिला। शोभा यात्रा व अक्षत वितरण कार्यक्रम के प्रमुख प्रांतीय सीमा जागरण मंच के अध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह व शिवचरण वर्मा रहे।

भव्य शोभा यात्रा में भक्त जनों द्वारा अयोध्या में स्थापना को लेकर जयकारों से जय श्री राम जय श्री राम से गूंजता रहा जन सैलाब। इस भव्य शोभा यात्रा में प्रांतीय सीमा जागरण मंच के अध्यक्ष जितेंद्र पाल सिंह, शिवचरण वर्मा, बैठवलिया ग्राम प्रधान गौरीशंकर मद्धेशिया, अंबरीश तिवारी,बेचन पासवान, उमाशंकर पाल,रामनिधि पटेल, दिनेश शर्मा, नरसिंह यादव, रामप्रवेश, मणिकांत, मनीष कुमार, प्रभाकर जयसवाल, कौशल सिंह,तमाम ग्राम प्रधान सहित जनप्रतिनिधि व राम भक्त मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बहुआर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष पटेल मय पुलिस बल के साथ तैनात रहे।

Recent Post