नगर वाटिका को पार्क के रूप में विकसित करने की है योजना
न्यूज डेस्क पटना
दिवाकर पाण्डेय
मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। शहर में नगर वाटिका बनाने के प्रस्ताव पर ग्रहण लग गया है। वन विभाग ने नगर वाटिका बनाने की दिशा में कवायद शुरू थी। इसको लेकर जमीन की तलाश भी शुरू की। इसके लिए वन विभाग ने डीएम को पत्र भेजकर जमीन उपलब्ध कराने की मांग की।भूमि उपलब्ध कराने के लिये अपर समाहर्ता को भूमि संबंधी प्रस्ताव भी भेजा गया था।वन विभाग की योजना थी कि भूमि उपलब्ध होने पर नगर वाटिका के लिए एस्टीमेट तैयार कर सरकार को स्वीकृति के लिए इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा। जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण तीन माह बाद भी वन विभाग को भूमि उपलब्ध नहीं करायी गयी। नगर वाटिका के लिए न्यूनतम हेक्टेयर भूमि की जरूरत है। जिसमें वन का आच्छादन होगा। शहरी क्षेत्र के सात किलोमीटर की परिधि में वन विभाग को भूमि की जरुरत है। शहर के समीप नगर वाटिका बनाने का उदेश्य है कि शहरवासियों को इसमें मॉर्निंग व इवनिंग वॉक का लाभ मिल सके।नगर वाटिका में विभिन्न प्रजाति के पौधे होंगे प्रस्तावित नगर वाटिका में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे. नगर वाटिका में सागवान,महोगनी,चंपा के पौधे,सेमल,शीशम आदि पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे लगाए जाएंगे। नगर वाटिका को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न प्रजाति के फूल लगाए जाएंगे। महानगरों की तर्ज पर होगा विकसित नगर वाटिका को महानगरों में स्थापित पार्क की तर्ज पर विकसित करने की योजना है। बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था रहेगी। पेयजल व शौचालय का निर्माण किया जाएगा। बच्चों को खेलने के लिए झूला सहित अन्य प्रकार के सामान रहेंगे। मॉर्निंग व इवनिंग वॉक के समय बडी फिटनेस के लिए सामान लगाए जाने की योजना है।
कहते हैं अधिकारी
जिला वन पदाधिकारी आरके शर्मा का कहना है कि मोतिहारी शहर के आसपास नगर वाटिका के लिए अपर समाहर्त्ता को भूमि संबंधी प्रस्ताव भेजा गया है। जमीन उपलब्ध होते ही नगर वाटिका के लिए एस्टीमेट तैयार कर स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जाएगा।