AMIT LEKH

Post: आरटीआई कार्यकर्ता हत्याकांड के मामले में उप मुखिया गिरफ्तार

आरटीआई कार्यकर्ता हत्याकांड के मामले में उप मुखिया गिरफ्तार

हमारे उप संपादक की कलम से :

मनुआपुल पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता हत्याकांड के मामले मे, ग्राम पंचायत राजगुरुवलिया के उप मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। मनुआपुल पुलिस ने आरटीआई कार्यकर्ता हत्याकांड के मामले मे, ग्राम पंचायत राजगुरुवलिया के उप मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ महताब अली ने बताया कि 12 दिसंबर 23 को संध्या करीब 07ः00 बजे सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति की हत्या ग्राम जोकहॉ और दुबवलिया के बीच सरेह में कर दिया गया है। इस संबंध में घटनास्थल पर पहुँचकर जाँच पड़ताल किया गया तो मृतक का नाम हारूण अंसारी उम्र करीब 72 वर्ष सा० पुरैना बनकट, थाना चनपटिया, जिला प० चम्पारण, बेतिया पाया गया। इस संदर्भ में मनुआपुल ओ०पी० कांड सं0-804/23 दिनांक-13.12.23 धारा-302/34 भा०द०वि० दर्ज कर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर बेतिया के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा मृतक के मोबाईल का वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु क्प्न् सेल बेतिया से संपर्क किया गया तो तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड में संलिप्त व्यक्ति लाली मियॉ, पे० स्व० नेयामत मियॉ, सा० गुलाब टोला गुरवलिया, थाना मनुआपुल ओ०पी०, जिला प० चम्पारण, बेतिया को गिरफ्तार किया गया जिसे पुछताछ करने पर यह अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताये कि यह हत्या ये और हसमत अंसारी पे०-भिखम अंसारी ,सा०-छोटा तुनिया, थाना-मनुआपुल ओ०पी०, जिला-प० चम्पारण, बेतिया के साथ मिलकर किये है। ये बताये कि इस हत्या की सुपारी हसमत अंसारी के फुफेरा ससुर घुटटी मियॉ जो मृतक हारूण मियॉ का पट्टिदार हैं। उसके कहने पर 2.50,000/- रूपया में हत्या करने का सुपारी मिला था क्योंकि मृतक हारूण अंसारी अपने पट्टिदार घुटटी मियों का जमीन कब्जा कर झोपड़ी बना दिया था और बार बार झुठे केस में फंसा देता था। उसके कहने पर हत्या से पहले हम दोनो को 50-50 हजार रूपया मिला और बाकी पैसा काम होने के बाद देने की बात बोला गया था।

फोटो : अमिट लेख

इसी प्लान के तहत हम तथा हसमत टिकुलिया चनपटिया स्थित मृतक हारूण अंसारी के ऑफिस में गये और हारूण अंसारी से बोले कि मेरा एक गुरवलिया में जमीन है जिसपर कुछ लोग कब्जा कर लिया है। वहां चलकर पंचायती डरा /धमका कर कब्जा दिला दीजिए तो हम आपको एक लाख रूपया दे देगें। उसके बाद हमलोग चनपटिया हारूण अंसारी के ऑफिस में दो बार गये और गुरवलिया आने का आग्रह किये तो हारूण अंसारी बोला कि दिनांक-12.12.23 को गुरवलिया आयेगे। पूर्व के योजना के तहत दिनांक-12.12.23 को हारूण अंसारी कुड़िया कोठी आकर मेरे मोबाईल पर फोन किया कि हम कुडिया कोठी आ गये है, आपलोग आईये तब हम और हसमत अंसारी, हसमत के स्पलेण्डर प्लस मोटसारईकिल से कुड़िया कोठी गये और हारूण अंसारी को अपने साथ लेकर भरवा टोला नहर पर चले गये और भरवा टोला नहर पर साईमा खातुन के चाय-नास्ता के दुकान पर मीट चुडा भुजवाकर हमलोग खाये-पीये और किसी तरह टाईम पास कर शाम कर दिये और संध्या में हसमत के मोटरसाईकिल पर हारूण अंसारी को बीच में बैठा लिये और पीछे हसमत बैठा और हम मोटरसाईकिल चलाते हुए जोकहॉ और दुबवलिया गाँव के बीच सरेह में सुनसान जगह पर लाकर गाड़ी खड़ा कर दिये उसके बाद हसमत अपने जैकेट से डायगर निकालकर हारूण अंसारी पर वार कर दिये जिससे हारूण मियॉ जमीन पर गिर गये। उसके बाद हसमत अपने कमर से देशी कट्टा निकालकर हारूण अंसारी के गर्दन में सटाकर मार दिया। हत्या करने के बाद हमलोग दुबवलिया-तुरहापट्टी होते हुए अपने अपने घर चले गये और वहाँ से कल होकर हमदोनो घर छोड़कर भाग गये। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है :
1. मनुआपुल थाना कांड सं0-750/23 दिनांक-15.11.23 धारा-147/148/ 149/341/323/324/307/379/504/506 भा0द0वि0
2. मनुआपुल थाना कांड सं0-116/20, दिनांक-29.03.20 धारा-414 भा०द०वि० एवं 11(ए)(सी)(एफ)पशु क्रूरता अधि०
3. मनुआपुल थाना कांड सं0-670/23 दिनांक-08.10.23 धारा-341/323/307/420/406/379/427/384/504/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
कठिन पुलिस टीम में मनुआपुल ओपी प्रभारी मोहम्मद अलाउद्दीन, दरोगा नवीन चंद्र चौधरी आदि शामिल थे।

Recent Post