AMIT LEKH

Post: श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र के पूजित अक्षत का वितरण

श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र के पूजित अक्षत का वितरण

हमारे संवाददाता इमरोज आलम की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण

– अमिट लेख

सुगौली, (संवाददाता)। सुगौली नगर पंचायत के वार्ड 07 एवं 08 में श्री राम जन्मभूमि मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से प्राप्त पूजित अक्षत को विहिप नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में विचार परिवार के सदस्यों के साथ नगरवासियों के बीच वितरण कर 22 जनवरी को घर पर दिपावली मनाने एवं 22 जनवरी के बाद अयोध्या धाम आने का निमंत्रण दिया। तथा श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सहयोग करने हेतु आग्रह किया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान श्री हरि विष्णु के अवतार माने जाते हैं।धार्मिक ग्रंथों में उन्हें आदर्श पुरुष और मर्यादा पुरुषोत्तम बताया गया है। उन्होंने राजपाट छोड़ 14 साल वनवास में बिताए। लेकिन फिर भी वो एक श्रेष्ठ राजा कहलाते हैं। क्योंकि उन्होंने सत्य, दया, करुणा, धर्म और मर्यादा के मार्ग पर चलते हुए राज किया। समस्त हिन्दू समाज से आह्वान है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऐतिहासिक बनाएं व अपने घर के आसपास के मंदिर को सजायें तथा दीपोत्सव मनाये। मैके पर जिला प्रचारक मनु शेखर,महंत मनीष दास,भाजपा नेता अंकुर चौधरी,प्राध्यापक कृष्णकान्त त्रिपाठी,अनिल कुमार चौधरी,शत्रुघ्न प्रसाद वर्णवाल, प्रेमनाथ सर्राफ,आकाश कुमार, लालजी साह, रितिक कुमार, अरूण कुमार गुप्ता,भुषण कुमार,उज्जवल कुमार एवं जितेंद्र कुमार ईत्यादि साथ-साथ रहें।

Recent Post