AMIT LEKH

Post: प्रधानमंत्री मातृव जांच शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

प्रधानमंत्री मातृव जांच शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

प्रधानमंत्री मातृव जांच शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच

न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो

अमिट लेख

सुपौल : त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल और प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरियापट्टी में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृव जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़ी संख्या में लाभार्थियों को लाया गया। वहीं साथ ही हर महीने की 9 तारीख को प्रधानमंत्री मातृव सुरक्षा जांच की आयोजन की जाती है।

परिवार कल्याण सलाहकार इश्तियाक अहमद ने गर्भवती महिला की उन्होंने इस दौरान निर्देशित किया की सभी लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य हेतु परामर्श दिया जाए। ताकि जच्चा और बच्चा डिलीवरी के उपरांत स्वस्थ रहें। वहीं स्वास्थ्य परिवार कल्याण सलाहकार इश्तियाक अहमद ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल में 281 एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरियापट्टी में 110 गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन एवं विभिन्न प्रकार की जांच जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर ,एल्बुमिन प्रोटीन, एचआईवी इत्यादि का कराया गया। साथ ही महिला चिकित्सकों द्वारा उचित सलाह दिया गया। वहीं सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयां एवं नाश्ते का प्रबंध किया गया था। इसके अलावे शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा गया। इस मौके पर इश्तियाक अहमद, आशीष कुमार, नीरज कुमार, एएनएम रेखा स्मिता भारती सुधा सरस्वती जीएनएम आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post