AMIT LEKH

Post: नब्बे बेड का बनेगा ड्राइवर डोरमेट्री

नब्बे बेड का बनेगा ड्राइवर डोरमेट्री

सौ रूपये में चौबीस मनोरंजन के साथ ड्राईबर व खलासी को ठहने का हुआ बंदोबस्त

न्यूज डेस्क पटना

दिवाकर पाण्डेय

पटना(विशेष ब्यूरो)।रामकृष्णा थाना क्षेत्र के बैरिया स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा से लगभग सात सौ बसों का परिचालन हर दिन होता है। यहां यात्रियों, चालकों एवं कर्मियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 90 बिस्तर वाला एक ड्राइवर डोरमेट्री तैयार किया जा रहा है। यहां चालक व खलासी के ठहरने की व्यवस्था होगी। इसके लिए परिसर में ही भूतल समेत दो मंजिला भवन तैयार है। यहां जरूरी व्यवस्था विकसित करने के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के कार्यपालक पदाधिकारी हर्षवद्र्धंन सिद्धार्थ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही ड्राइवर डोरमेट्री चालू हो जाएगा। यहां पचास रुपए में बारह घंटे और एक सौ रुपए में चौबीस घंटे तक चालक व खलासी सुविधाओं के साथ रह सकेंगे। इनके खाने के लिए सामुदायिक रसोई शुरू करने की भी योजना है। उन्होंने बताया कि ड्राइवर डोरमेट्री के संचालन तथा रखरखाव के लिए एजेंसी तय कर ली गयी है। यहां बेड, बिस्तर, सामान सुरक्षित रखने के लिए लाकर, आरओ का शुद्ध पेयजल, शौचालय, स्नानागार समेत अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएगी। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बसों में ईंधन भरने के लिए परिसर में ही पेट्रोल पंप स्थापित किये जाने की भी प्रक्रिया जारी है। बस स्टैंड परिसर में यात्रियों के ठहरने के लिए 45 बिस्तर वाले अस्थायी रैन बसेरा का इंतजाम किया गया है। पाटलिपुत्र बस टर्मिनल पूरी तरह से क्रियान्वित होते ही यात्रियों के ठहरने से लेकर शाङ्क्षपग करने की तक की तमाम व्यवस्था शुरू हो जाएगी। कई बैंक की एटीएम लगेगी। यहां निर्मित आठ मंजिला कामर्शियल ब्लाक में चार सिनेप्लेक्स भी होगा। यात्रियों के साथ अन्य नागरिक तथा चालक भी खरीदारी के साथ साथ मनोरंजन कर सकेंगे।

Comments are closed.

Recent Post