शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का ऐलान
न्यूज डेस्क पटना
दिवाकर पाण्डेय
पटना(विशेष ब्यूरो)।बिहार ड्राइवर महासंघ ने नये कानून के खिलाफ 10 जनवरी की मध्य रात्रि से चक्का जाम करने का ऐलान किया है। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र किशोर राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। बताया है कि हिट एंड रन कानून चालकों के हित में नहीं है। चालकों ने इसका विरोध किया था, लेकिन बाद में काम पर लौट गए थे। कहा है कि सरकार ने इस कानून पर कोई विचार नहीं किया। इस वजह से वे लोग 10 जनवरी की मध्य रात्रि के बाद से स्टेरिंग छोड़ो आंदोलन चला शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे।दूसरी ओर, बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव व जिलाध्यक्ष ऋषि मिश्रा ने इसे गलत बताया है। कहा कि इस बंद में बिहार ट्रक ऑनर एसोसिएशन चालकों के साथ नहीं है।