AMIT LEKH

Post: इंडियन ऑयल की जमीन बेच 16 लाख का फ्रॉड

इंडियन ऑयल की जमीन बेच 16 लाख का फ्रॉड

गांधी मैदान थाना में दर्ज है प्राथमिकी

न्यूज डेस्क पटना की

दिवाकर पाण्डेय

पटना(विशेष ब्यूरो)। चौधरी मेडिकल दुजरा देवी थाना बुद्धा कॉलोनी एरिया के रहने वाले हैं। वह आरसीएम के व्यवसाय से जुड़े हैं। उन्होंने अपने दोनों बेटे शिवम जायसवाल और विशवम जायसवाल के लिए जमीन लेने की इच्छा जाहिर की थी। जिसपर उनके पारिवारिक मित्र राकेश कुमार जो माधोपुर रूकनपुरा के रहने वाले हैं ने बताया था कि उनके पास 48 सौ वर्ग फिट जमीन खुसरूपुर थाना के लोदीपुर मौजा में है। जिसे आप चाहे तो ले सकते है। राकेश उसकी पत्नी रेखा देवी और मां ललीता देवी के अलावा पिता विजेंद्र सिंह से बातचीत के बाद यह सौदा 16 लाख 88 हजार में तय हुआ। राकेश और उसके परिवार के लोग राजेश जायसवाल को भरोसा दिलाते हैं कि यह जमीन पर किसी प्रकार का विवाद नहीं है। उनके कब्जे में है।जमीन का डील पक्का होने के बाद पटना में उसकी रजिस्ट्री हो जाती है। फिर राजेश जायसवाल जब उक्त जमीन पर कब्जा के लिए जाते है। उन्हें जमीन की घेराबंदी करना थी। उसी समय स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि यह जमीन तो इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की है। जमीन के नीचे से गैस पाइप लाइन गुजरी है। जब राजेश को यह पता चला तब उनके पैरों तले की जमीन ही खिसक गई। इसके बाद राजेश ने इंडियन ऑयल के अधिकारियों से संपर्क किया। वहां भी उन्हें यही बताया गया कि यह जमीन इंडियन ऑयल की है। जमीन पर मालिकाना हक भी इंडियन ऑयल की है। इसके नीचे से इंडियन ऑयल का गैस पाइप लाइन गुजरी है।स्थानीय अंचल कार्यालय में जब जमीन के कागजातों की जांच की गई तो पता चला कि इस जमीन का न तो वर्तमान रैयत और न ही पूर्व रैयत से विक्रेता राकेश कुमार या उसके परिवार के लोगों का कोई संबंध था। राकेश ने जमीन का फर्जी कागज तैयार कर इस मामले में पैसा ठगी की पूरी साजिश रची थी। जिसमें उसके परिवार के लोग भी शामिल थे।

जमीन की रजिस्ट्री हो गया अब तुम समझो

पूरी धोखाधड़ी का खेल का खुलासा होने के बाद राजेश जायसवाल ने राकेश और उसके परिवार के लोगों संपर्क किया। लेकिन उनलोगों ने फोन पर कोई बात नहीं की। जिसके बाद वे उनके घर गए। जहां उनके साथ गाली गलौज की गई। राकेश पिता विजेंद्र सिंह और एक अन्य सत्येंद्र सिंह नाम के शख्स ने धमकाते हुए कहा कि जमीन का रजिस्ट्री हो गया. अब जमीन कैसे कब्जा करना यह तुम समझो। हम तुम्हें कब्जा करा कर नहीं दे सकते हैं।राजेश ने मामले में गांधी मैदान थाना में केस दर्ज किया है। उन्होंने पुलिस से बताया है कि राकेश और उसके परिवार के लोगों ने जमीन के फर्जी कागज बनाकर उनके साथ धोखाधड़ी किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.

Recent Post