AMIT LEKH

Post: बाईक सवार अपराधियो ने नोजल मैन से लुटे 60 हजार

बाईक सवार अपराधियो ने नोजल मैन से लुटे 60 हजार

सीसीटीबी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

न्यूज डेस्क पटना

दिवाकर पाण्डेय

मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)।पूर्वी चम्पारण जिले मे अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। प्रतिदिन कही ना कही घटना को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला मोतिहारी जिला के सिकरहना अनुमंडल क्षेत्र के पचपकड़ी सोरपनीया का है जहां बाइक सवार अपराधियो ने लूट की घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते फरार हो गये। सूचना मिलते ही सिकरहना डीएसपी सहित थाना पुलिस अपराधियो का पीछा करने में जुटी रही । लेकिन अपराधी फरार हो गए। वही पुलिस सीसीटीवी खंगालने व अपराधियो के पहचान में जुटी है। सीसीटीवी कैमरे में अपराधियो द्वारा खुलेआम हथियार दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने की तस्वीर कैद हो गयी है। पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर करवाई में जुटी गई। घटना पचपकडी थाना क्षेत्र के एसएम पेट्रौल पम्प की है। जहा बाइक सवार अपराधियो ने हथियार दिखाकर नोजल मैन से लगभग 60 हजार की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए ।बताते चले कि ढाका पचपकडी रोड में मठिया एवं सोरपनिया गांव के बीच मंगलवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा एसएम पेट्रोलियम पेट्रोल पंप के नोजल मैन से करीब 60 हजार रूपया लूट कर फरार हो गये। पंप मठिया मोहन गांव के पवन किशोर जायसवाल की बताई जा रही कि। घटना की सूचना पर पहुंचे सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार एवं पचपकडी ओपी अध्यक्ष अंजन कुमार पुलिस बल के साथ अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने नोजल मैन अरूण सिंह एवं ओमप्रकाश जायसवाल को हथियार दिखा बिक्री के करीब 60 हजार रूपये लूट कर भाग गये। लूट की राशि का सही पता नहीं चल पाया है।पंप कर्मियों का कहना है कि सही फिगर हिसाब मिलाने के बाद ही पता चल सकेगा। डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने पंप लूट की घटना को अंजाम दिया कि। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा कि। घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Recent Post