AMIT LEKH

Post: ऑर्केस्ट्रा गर्ल को पत्नी बताकर ले गया होटल के कमरे में

ऑर्केस्ट्रा गर्ल को पत्नी बताकर ले गया होटल के कमरे में

नहीं बनी काम तो जबड़े में मारी गोली, भागा युवक

पुलिस ने होटल के कमरे से बरामद किया खोखा

न्यूज़ डेस्क, पटना

हमारे विशेष ब्यूरो की मोतिहारी जिला से रिपोर्ट

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

पटना : मुजफ्फरपुर में एक युवक ने ऑर्केस्ट्रा में काम करने वाली एक युवती को होटल के कमरे में गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। गोली युवती के जबड़े में लगी है। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में कराया गया। वारदात कल्याणी-हरिसभा रोड स्थित मिठनपुरा थाना इलाके के एक होटल के कमरा नंबर 215 में मंगलवार रात को हुई। दोनों ने खुद को पति-पत्नी बताकर होटल में कमरा बुक किया था। जानकारी के मुताबिक होटल के रजिस्टर में युवती का पता मालीघाट, जबकि युवक का केवल नाम इमरान अली लिखा गया है। गोली मारने के बाद आरोपी युवती को कमरे में ही छोड़कर फरार हो गया। होटल के कमरे में ही पिस्टल बेड पर पड़ी मिली, जिसके मैग्जीन में तीन गोलियां लोड थीं। एक खोखा फर्श पर पड़ा मिला। युवक के भागने के बाद युवती किसी तरह कमरे से निकल कर ग्राउंड फ्लोर पर पहुंची और गिरकर बेहोश हो गई। उसे उठाकर होटल कर्मियों ने बैरिया स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवती सिलीगुड़ी की रहने वाली है। वह मुजफ्फरपुर में रहकर ऑर्केस्ट्रा में करती है। अब तक युवती का कोई परिजन सामने नहीं आया है। जबड़े में गोली लगने के कारण वह कुछ बोल नहीं पा रही है। पुलिस ने एफएसएल जांच के लिए कमरा लॉक करवा दिया। युवती का मोबाइल जब्त कर कॉल एवं लोकेशन जांच की जा रही है। मिठनपुरा थाना इलाके के होटल में पहुंचे युवक-युवती ने खुद को पति-पत्नी बताकर कमरा बुक कराया था। होटल के मैनेजर और स्टाफ ने कमरा बुक करने के लिए दोनों से किसी तरह का कोई आईडी नहीं लिया था। केवल रजिस्टर पर दोंनों का नाम लिखा गया था। युवती ने अपनी दादी का घर मालीघाट इलाके में बताया है। रजिस्टर पर अपना नाम फिरोजी एवं युवक ने मो. इमरान लिखवाया। हालांकि ये दोनों नाम पुलिस की प्रारंभिक जांच में फर्जी निकले। होटल संचालक की इस लापरवाही को लेकर पुलिस ने पूछताछ के लिए मैनेजर को थाने बुलाया है। उसके स्टाफ घटना के बाद होटल छोड़कर फरार हो गए। युवती को भर्ती कराने वाले होटल के दोनों कर्मचारी हॉस्पिटल से ही भाग निकले। वारदात के बाद मिठनपुरा थानेदार राकेश कुमार ने मालीघाट में युवती के संबंध में छानबीन की, लेकिन उसके संबंध में किसी तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी। मंगलवार रात 7:30 बजे कमरा बुक करने के बाद युवक और युवती ने खाने के लिए ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक रेस्टोरेंट से एक प्लेट में चिकन लॉलीपॉपस, तंदूरी रोटी और दूसरी में चावल एवं मटन कोरमा मंगाया गया था। ऑर्डर का खाना कमरे में वैसे ही रखा मिला। जिस होटल के दूसरे फ्लोर पर यह वारदात हुई, वहां पर सीसीटीवी कैमरे तो लगे हैं, लेकिन वे काम नहीं कर रहे हैं। इसको लेकर होटल मैनेजर से पूछताछ की गई और कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

Recent Post