मध-निषेध अधिनियम तहत प्राथमिकी दर्ज
न्यूज़ डेस्क,मोतिहारी
हमारे विशेष ब्यूरो दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट
अमिट लेख
चकिया : पुलिस कप्तान मोतिहारी के निर्देश पर चकिया अनुमंडलीय पुलिस इकाई टीम ने सघन वाहन जांच करने का काम किया । जिसमें पिपरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के नहर पकड़ी पुल के पास वाहन जांच के क्रम में एक ट्रक से लगभग 3495 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। चकिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने पिपरा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि शराब तस्करों की योजना नाकाम करने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। वही मामले को लेकर पिपरा थाना में कांड संख्या दर्ज कर अग्रसर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उक्त छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह, पिपरा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पीएसआई धर्मवीर चौधरी व सशस्त्र बल शामिल रहे।