AMIT LEKH

Post: एसएसबी 22वीं वाहिनी ने किया मानव चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

एसएसबी 22वीं वाहिनी ने किया मानव चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

दो सौ दस लोगों का किया गया नि :शुल्क ईलाज

न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल

तैयब अली चिश्ती

अमिट लेख

महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : महराजगंज जनपद के निचलौल थाना अंतर्गत एसएसबी 22वीं वहिनी बी समवाय झुलनीपुर के कार्य क्षेत्र धमउर, मटरा में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में एमसीए प्रोग्राम नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया।

एमसीए प्रोग्राम नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क चिकित्सा केंद्र लगाकर लगभग 210 लोगो का मुफ्त ईलाज किया गया। जानकारी देते हुए डॉ0 ए० काबरा चिकित्सा कमांडेंट 22वीं वाहिनी महराजगंज व बी समवाय झुलनीपुर प्रभारी निरीक्षक सम्मान जयप्रकाश ने बताया कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत एसएसबी के द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित किए जाते है। जिससे सीमा पर रहने वाले ग्रामीणों को लाभ मिल सके। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को बी समवाय झुलनीपुर कार्य क्षेत्र के धमउर, मटरा प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बॉर्डर क्षेत्र के ग्रामीणों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा दी गयी। शिविर का संचालन 22वीं वाहिनी डॉ0 ए० काबरा (चिकित्सा ) के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम के तहत पुरुष, महिला, तथा बच्चों कुल 210 का ईलाज़ किया गया और साथ ही मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया।

Recent Post