स्थानीय लोगों के सहयोग से पुजारी को अस्पताल में कराया भर्ती
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो) वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में इन दोनों बंदरों के आतंक से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। आए दिन किसी न किसी घर में घुसकर सामान को अस्त व्यस्त करना या फिर लोगों पर हमला कर जख्मी करने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के तीन आरडी पुल के समीप स्थित चंदेश्वर महाशिव मंदिर के पुजारी कमला पांडे उम्र लगभग 72 वर्ष को बुधवार की सुबह पूजा करने के दौरान बंदरों के झुंड ने हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। परिजनों और पूजा करने आए श्रद्धालुओं के द्वारा हो हल्ला कर बंदरों के झुंड को खदेड़ा। आनन-फानन में पुजारी को वाल्मीकिनगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया। जहां मौके पर मौजूद डॉक्टर विकास कुमार ने पुजारी का प्राथमिक उपचार किया। समाचार प्रेषण तक पुजारी की स्थिति सामान्य बनी हुई थी।