बरामद मृत्य कछुआ का वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद किया अंतिम संस्कार
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो) इंडो नेपाल के वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज एक नम्बर सीमा पर एसएसबी के जवानों ने एक तस्कर से तस्करी का कछुआ बरामद किया था । जिसका पोस्टमार्टम के बाद वन विभाग ने उस कछुए का अंतिम संस्कार कर दिया है । बतादें,वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा गंडक बैराज पर सुरक्षा जांच के क्रम में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसएसबी के द्वारा मंगलवार को नेपाल की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति की तलाशी के दौरान लगभग 2 फिट का एक मृत कछुआ बरामद किया गया था। उस कछुए को वन विभाग के कोतराहां परिसर में पोस्टमार्टम वाल्मीकिनगर रेंजर राजकुमार पासवान ,वन विभाग के डॉक्टर मनोज कुमार टोनी,डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के अक्षत जैन,फील्ड बायोलॉजिस्ट सौरव वर्मा,वनपाल सोनू कुमार की मौजूदगी में किया गया । इस बाबत डॉक्टर टोनी ने बताया कि कछुआ का पोस्टमार्टम किया गया है। विस्तृत जांच के लिए इसके विसरे को लैब टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट के बाद कछुए के मरने के कारण का वास्तविक खुलासा हो पाएगा। ईधर बुधवार को कछुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।