हमारे जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :
घर एवं गोहाल में लगी आग से दो गाय एक बछड़ा सहित मासूम भी झुलसा
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 में बुधवार की देर संध्या अलाव की चिंगारी से भूपेंद्र कुमार भूषण नगर परिषद वार्ड नंबर 21 निवासी के आवासीय घर व मवेशी घर में आग लग गई। आग की चपेट में आने से मासूम बच्चा काजल कुमारी उम्र 19 वर्ष और मवेशी घर में बंधा दो गाय एक बछड़ा झुलस गया।
ग्रामीणों व अग्निशमन की टीम से काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका। घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। इधर त्रिवेणीगंज अनुमंडल सीओ दिनेश प्रसाद ने बताया कि सरकारी नियमानुसार मुआवजा देने का प्रयास किया जाएगा।