AMIT LEKH

Post: दस दिनों में एक करोड़ उनहत्तर लाख की राजस्व वसूली

दस दिनों में एक करोड़ उनहत्तर लाख की राजस्व वसूली

रेलवे को बड़ा मुनाफा

न्यूज डेस्क पटना

दिवाकर पाण्डेय

पटना(विशेष ब्यूरो)। पूर्व मध्य रेल के दानापुर मंडल उचित टिकट प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है। इसी क्रम में दानापुर मंडल के विभिन्न खण्डो मे बिना टिकट उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध निरंतर टिकट चेकिंग अभियान सघनतापूर्वक चलाया गया। इस दौरान वाणिज्य विभाग के अधिकारियों की अलग-अलग टीम तथा टिकट चेकिंग दस्ते एवं आरपीएफ जवान तैनात कर प्लेटफार्मों तथा स्टेशन से गुजरने वाली गाडिय़ों में गहनता से टिकट जांच कराया गया। इस अभियान के दौरान 10 जनवरी को मंडल के फुलवारी शरीफ स्टेशन एवं पटना जंक्शन पर 9 जनवरी को 317 बिना टिकट एवं अनियमित टिकटधारी से जुर्माने के रूप मे 1,89,760 रूपये की राशि प्राप्त हुई। साथ ही यात्रियों के बीच एटीवीएम एवं यूटीएस मोबाइल एप के द्वारा टिकट खरीदने हेतु यात्रियों को जागरूक भी किया गया। जनवरी माह में अब तक कुल 24,110 मामलों से जुर्माने के रूप में 1,69,83,706 रुपये की वसूली की गई।इस टिकट जांच अभियान में दानापुर मंडल के वाणिज्य विभाग के अधिकारी एवं टिकट चेकिंग स्टाफ तथा आरपीएफ स्टाफ भी शामिल रहे। इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा।

Comments are closed.

Recent Post