AMIT LEKH

Post: दुकान बंद होने वाली है ममता बनर्जी का ‘नौटंकी वाले बयान पर नित्यानंद राय का पलटवार

दुकान बंद होने वाली है ममता बनर्जी का ‘नौटंकी वाले बयान पर नित्यानंद राय का पलटवार

लालू-तेजस्वी को भी लपेटा

न्यूज डेस्क पटना

दिवाकर पाण्डेय

पटना (विशेष ब्यूरो)। केद्रीय गृह राज्य मंत्री और बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष नित्यानंद राय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उनके एक बयान को लेकर पलटवार किया है। कहा है कि उनकी दुकान जल्द बंद होने वाली है। दावा किया है कि बीजेपी के परफॉर्मेंस और अयोध्या में राम मंदिर बन जाने से पूरा इंडिया गठबंधन घबराहट में है। ये लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए हिंदुओं और सनातन धर्म का विरोध कर कर रहे हैं। नित्यानंद राय ने बुधवार को मीडिया को दिए बयान में कहा कि ममता दीदी ही नहीं बल्कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा घमंडिया गठबंधन घबराया हुआ है। इन लोगों की नीति में शामिल है कि हिंदुओं का विरोध करके, सनातन पर हमला करके और तुष्टिकरण की नीति अपनाते हुए वोट इकट्ठा करें और अपनी सत्ता को बरकरार रखें। इस पर उनकी हमेशा तैयारी रहती है। देश को तुष्टिकरण के कारण कितना नुकसान होता है यह बात सबलोग समझ गए हैं। इसलिए अब ऐसी राजनीति नहीं चलेगी और ऐसे लोगों की दुकान बंद होने वाली है। इसलिए सभी घबराहट में हैं। गृह राज्य मंत्री ने बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से उसका उद्घाटन होगा। यह ऐसा काल है जिसे हम मोदी काल कहते हैं। इसी काल में राम मंदिर भी बना और गरीबों का घर भी बना, शौचालय भी बने, पौराणिक सांस्कृतिक स्थलों का पुनरुद्धार हुआ। स्कूल और अस्पताल खोले गए। इससे भारतीयों के जीवन में बहुत सुधार हुआ और लोगों के घर में खुशियां पहुंच रही हैं। इस बात से घमंडिया गठबंधन के दलों के बीच घबराहट फैल गई है। अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह राम जन्मभूमि ट्रस्ट का है। लेकिन जबरन इसे भाजपा का कार्यक्रम बताया जा रहा है। बताते चलें कि मंगलवार को राम मंदिर और रामलीला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले राम मंदिर उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर बीजेपी नौटंकी कर रही है। गृह राज्य मंत्री ने बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से उसका उद्घाटन होगा। यह ऐसा काल है जिसे हम मोदी काल कहते हैं। इसी काल में राम मंदिर भी बना और गरीबों का घर भी बना, शौचालय भी बने, पौराणिक सांस्कृतिक स्थलों का पुनरुद्धार हुआ। स्कूल और अस्पताल खोले गए। इससे भारतीयों के जीवन में बहुत सुधार हुआ और लोगों के घर में खुशियां पहुंच रही हैं। इस बात से घमंडिया गठबंधन के दलों के बीच घबराहट फैल गई है। अयोध्या में भारतीय जनता पार्टी का कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह राम जन्मभूमि ट्रस्ट का है। लेकिन जबरन इसे भाजपा का कार्यक्रम बताया जा रहा है। बताते चलें कि मंगलवार को राम मंदिर और रामलीला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले राम मंदिर उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर बीजेपी नौटंकी कर रही है। नित्यानंद राय ने रेलवे में नौकरी के लिए जमीन लेने के मामले में ईडी की कार्रवाई पर लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां कानून के हिसाब से काम करने वाली स्वतंत्र संस्थाएं हैं। जहां कदाचार-भ्रष्टाचार होगा, सत्ता के पावर का दुरुपयोग करके आखिरी आर्थिक अपराध किए जाएंगे तो ईडी कार्रवाई करेगी। जिन्हें लगता है कि ईड क्यों आ रही है तो वह उनकी समस्या है। कानून सबके लिए बराबर है।

Comments are closed.

Recent Post