छब्बीस पीस विदेशी शराब जब्त
न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी (विशेष ब्यूरो) : पिपरा थाना क्षेत्र के रामगढ़ महुआवा गांव में पुलिस छापेमारी कर दो तस्करों के यहां से 26 पीस विदेशी शराब जब्त की है। इसके साथ एक तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दूसरा फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार तस्कर उक्त गांव का संजय यादव है, वही फरार होने वाला उसी गांव का मंजय यादव बताया जाता है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि उक्त दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर पकड़े गये तस्कर संजय को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों के यहां की गई छापेमारी में कुल 26 पीस विदेशी शराब जब्त किए गये हैं। जिसमें एटपीएम फ्रूटी 17 पीस एवं राॅयल स्टेग की शराब पैक नौ बोतले शामिल है।