शहर का ह्रदय कहे जाने वाले मोतीझील का होगा कायाकल्प
मोतीझील के किनारे बहुप्रतिक्षित सड़क निर्माण कार्य का हुआ निरीक्षण
न्यूज़ डेस्क, पूर्वी चंपारण
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
मोतिहारी (विशेष ब्यूरो) : नगर निगम बोर्ड के अथक प्रयास से मोतीझील के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है। उक्त योजना कार्यकारी एजेन्सी पी.डब्ल्यू.डी. के द्वारा करायी जा रही है। रोईंग क्लब से गांधी चौक मीना बाजार होते हुए मिस्कॉट तक सड़क बन रही है। इससे मोतीझील के सौंदर्यीकरण के साथ ही आवागमन की सुविधा बढ़ेगी और जाम की समस्या से शहरवासियों को निजात मिल सकेगा। मोतीझील किनारे सड़क बनने एवं सौंदर्यीकरण होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पर्यटन को बढ़ावा मिलने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, जिससे लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। आने वाले दिनों में मोतीझील के आस पास सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा। साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉपरेशन लिमिटेड की ओर से पर्यटकों के लिए वॉटर स्पोर्ट्स की स्थापना की जा रही है। इस कार्य के पूरा होने पर शहरवासी बोटिंग का लुफ्त उठा सकेंगे। आने वाले दिनों में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मोतीझील प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के रुप में विकसित होगा। इस अवसर पर वार्ड नं 14 के निगम पार्षद प्रतिनिधि श्री राजेश कुमार जी एवम अन्य मुहल्लेवासी उपस्थित थे।