AMIT LEKH

Post: हेडमास्टर ने महिला रसोइया के मुंह पर फेंकी गर्म सब्जी

हेडमास्टर ने महिला रसोइया के मुंह पर फेंकी गर्म सब्जी

बीडियो वायरल मामले ने पकड़ा तूल

न्यूज डेस्क पटना

दिवाकर पाण्डेय

पटना(विशेष ब्यूरो) राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां हेडमास्टर ने रसोइया के चेहरे पर गर्म सब्जी फेंक दिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है। स्थानीय लोगों में इसको लेकर जबर्दस्त आक्रोश है। वहीं इलाके के विधायक ने भी इस घटना पर कड़ी निंदा जाहिर की है साथ ही आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कर विद्यालय से तत्काल हटाने की मांग की है।मामला जिले के पुनपुन प्रखंड के लखना पूर्वी प्राथमिक विद्यालय गोपाल टोला का बताया जा रहा है जहां प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार ने विद्यालय की रसोइया के चेहरे पर गर्म सब्जी फेंक दिया। बताया जा रहा है कि स्कूल की रसोइया मध्याह्न भोजन बनाने के बाद प्रधानाध्यापक को खाना परोस रही थी। इसी बीच सब्जी खराब होने की बात कहकर एचएम ने रसोइया के ऊपर गर्म सब्जी फेंक दिया, जिससे उसका चेहरा झुलस गया। पिछले दो दिनों से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, फुलवारी विधायक गोपाल रविदास ने पटना जिलाधिकारी से मांग की है कि दोषी प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार पर अविलंब कार्रवाई की जाए और फ़ौरन ही उसे स्कूल से हटाया जाए। साथ ही उन्होंने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। विधायक ने इसे न केवल महिलाओं का अपमान बताया, बल्कि अमानवीय और गैरकानूनी भी बताया है। यह मामला 8 जनवरी का बताया जा रहा है।

Comments are closed.

Recent Post