



इजराइल के विशेषज्ञ ने लीची के उत्पादन बढ़ाने का बताया तरिका
न्यूज डेस्क पट
पटना(विशेष ब्यूरो)।इजराइल के लीची विशेषज्ञ क्लिफ और एक निजी कंपनी के डॉ. अरविंद कुमार, बसंत झा एवं सिद्धार्थ रामपाल ने जिले के दर्जनों गांवों का भ्रमण कर किसानों के साथ उनके बगानों का निरीक्षण कर उन्हें लीची प्रबंधन सिखाया। बुधवार को कंपनी के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के प्रगतिशिल किसान एवं बिहार लीची एसोसिएशन के सचिव केशव आनंद के बंदरा स्थित बाग का निरीक्षण किया।यह लीची विशेषज्ञ ने पैदावार बढ़ाने का तरीका बताया। इसके अलावा नवीनतम तकनीक से छिड़काव एवं पौधों की प्रबंधन की सही तरीकों की जानकारी दी। इस दौरान सिमरा गांव में किसानों के साथ बैठक की। मौके पर विरेंद्र प्रसाद, रामचंद्र ठाकुर, कौशलेंद्र ठाकुर, नरेश सिंह, शशि ठाकुर आदि किसान थे। वहीं, सुपरपलम कंपनी के पदाधिकारी बसंत झा ने बताया कि फ्रेश कोर प्रोविजंस प्राइवेट लिमिटेड देश के 21 से ज्यादा राज्यों में किसानों के साथ काम कर रही है। पिछले चार वर्षों से मुजफ्फरपुर के लीची किसानों के साथ जुड़ी है। कंपनी के फाउंडर और सीइओ शोभित गुप्ता ने बताया कि कंपनी पूरी पारदर्शिता के साथ बाग का लोकेशन, किसानों के नाम के साथ उच्चतम क्वालिटी के फल ग्राहकों तक पहुंचा रही है।