AMIT LEKH

Post: एसटीएफ व बेतिया पुलिस ने एक लुटेरा को पूर्वी चम्पारण से किया गिरफ्तार

एसटीएफ व बेतिया पुलिस ने एक लुटेरा को पूर्वी चम्पारण से किया गिरफ्तार

एसटीएफ एवं बेतिया पुलिस की संयुक्त छापामारी में एक लुटेरा को पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र से किया गया है गिरफ्तार

हमारे उप संपादक की कलम से :

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

– अमिट लेख

बेतिया, (मोहन सिंह)। पटना एसटीएफ एवं बेतिया पुलिस की संयुक्त छापामारी में एक लुटेरा को पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी. ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरा पहाड़पुर थाना के सटहां दुबे टोला निवासी अरविंद कुमार उर्फ अर्जुन कुमार 22 वर्ष पिता स्वर्गीय बलिस्टर प्रसाद बताया जाता है। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल बरामद किया है ।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की तलाश विभिन्न थाना क्षेत्र के करीब आधा दर्जन हत्या एवं लूट कांडों में थी। छापामारी दल में जगदीशपुरओपी प्रभारी राजीव कुमार मिश्रा, तकनीकी सेल प्रभारी निर्भय कुमार, दरोगा गोविंद साह आदि शामिल थे।

Comments are closed.

Recent Post