AMIT LEKH

Post: वीटीआर पर्यटनस्थलों पर दो नए और चार पुराने सार्वजनिक शौचालय जीर्णोधार

वीटीआर पर्यटनस्थलों पर दो नए और चार पुराने सार्वजनिक शौचालय जीर्णोधार

वीटीआर पर्यटनस्थलों पर दो नए और चार पुराने सार्वजनिक शौचालय जीर्णोधार

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो) वीटीआर पर्यटनस्थलों पर अब आने वाले पर्यटकों को सार्वजनिक शौचालय के असुविधा से दो चार नहीं होना पड़ेगा।बताते चलें कि वीटीआर भ्रमण पर आने वाले पर्यटक यहां की सुंदरता को देख जहां फूले नहीं समाते वहीं सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से शिकायती नजर से देखते हैं।हालांकि इस समस्या को देखते हुए कई बार समाचार में सुर्खियां बनी । जिस पर अधिकारियों की नजर गई और उसके फलस्वरूप अब पर्यटन नगरी में दो नए और पुराने चार सार्वजनिक शौचालय के जीर्णोधार का रास्ता साफ हो गया है।बताते चलें कि ब्लॉक से निर्गत पत्रांक संख्या 12 के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी जय राम चौरसिया के निर्देश पर एक सार्वजनिक शौचालय अस्पताल के समीप बेलवा घाट के पास तो दूसरा एसएसबी कैंप गंडक बराज के समीप जर्जर भवन के पास निर्माण कराया जायेगा। वहीं गोल चौक,नारदेवी मंदिर,जटाशंकर मंदिर तथा तीन आरडी पुल के समीप पूर्व से बने सार्वजनिक शौचालय का जीर्णोधार होगा।इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकिनगर पंचायत के मुखिया पन्नालाल साह ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देशानुसार दो नए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण तथा चार पुराने शौचालय का जीर्णोधार अति शीघ्र शुरू कर दी जाएगी। नए सार्वजनिक शौचालय के लिए जगह चयनित हो गया है।जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

Recent Post