AMIT LEKH

Post: इलेक्ट्रिक कार से सफर करेंगे सीएम नीतीश कुमार

इलेक्ट्रिक कार से सफर करेंगे सीएम नीतीश कुमार

इलेक्ट्रिक कार से सफर करेंगे सीएम नीतीश कुमार

न्यूज डेस्क पटना

दिवाकर पाण्डेय

पटना(विशेष ब्यूरो)। परिवहन विभाग, बिहार एवं राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और डब्ल्यूआरआई इंडिया के सहयोग से गुरुवार को होटल मौर्या में ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) कॉन्क्लेव और ईवी एक्सपो का आयोजन किया गया। इलेक्ट्रिक वाहन एक्सपो का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने करीब आधे घंटे तक परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के साथ एक्स-पो का निरीक्षण कर इलेक्ट्रिक वाहन के हर सेंगमेट को देखा और उसकी खूबियों से रु-ब-रु हुए। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री पूर्व से भी इलेक्ट्रिक कार का उपयोग कर रहे है। पहली बार एक्स-पो में इलेक्ट्रिक वाहन के अपडेटेड वर्जन को लाया गया है जो एक बार चार्ज करने के बाद 600 से अधिक किलोमीटर की दूरी तय करता है। लंबी दूरी के लिए इस इलेक्ट्रिक कार का इस्तेमाल अब माननीय करेंगे. परिवहन विभाग मंत्री, शीला कुुमारी ने कहा कि परिवहन विभाग वाहनजनित प्रदूषण को कम करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। इस दिशा में बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों एवं चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्य सचिव, बिहार आमिर सुबहानी ने राज्य में ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने की दिशा में पहल करने के लिए सभी विभाग, कंपनी और एजेंसी से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन का रोडमैप बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है। बताया कि बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए क्रय प्रोत्साहन तथा मोटरवाहन कर में छूट प्रदान की गई है।परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि पहली बार 25 इलेक्ट्रिक बस से इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में बिहार ने पहला कदम बढ़ाया था अब यह कारवां बढ़ कर 400 इलेक्ट्रिक बसों का होने जा रहा है। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में विस्तार किया जा रहा है लोग इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरुक हों इसके लिए पहली बार इलेक्ट्रिक वाहनों का एक्सपो और कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है, जिसका साकारात्मक परिणाम बहुत जल्द देखने को मिलेगा।

Recent Post