AMIT LEKH

Post: विद्यालय में शैक्षिक उपलब्धि सह परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित

विद्यालय में शैक्षिक उपलब्धि सह परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित

विद्यालय में शैक्षिक उपलब्धि सह परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित

न्यूज डेस्क मोतिहारी

दिवाकर पाण्डेय

मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। अरेराज राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रढीया के प्रांगण में शैक्षिक उपलब्धि सह परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नित्यम गौरव जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी प्रधानाध्यापक त्रिलोकी तिवारी प्रधानाध्यापक मिंटू कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।बच्चों को संबोधित करते हुए श्री गौरव ने कहा कि  बच्चे परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले उन्हें तनाव से मुक्त रहना होगा साथ ही पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र और माडल पत्र का अध्ययन करना होगा साथ ही अभिभावको से आग्रह है कि बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें तनाव मुक्त माहौल में ही अच्छी तैयारी हो सकती है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी ने कहा कि विद्यार्थियों को परीक्षा से घबराना नहीं चाहिए हर मनुष्य के जीवन में आजीवन परीक्षा होता रहता है इस लिए परीक्षा का मुकाबला करना है,घबराना नही है।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक ब्रजभूषण तिवारी तथा मंच का संचालन शिक्षक संतोष कुमार तिवारी ने किया।मौके पर शिक्षक मोहन राउत, आनद कुमार,कुमार अभिषेक, धीरज पांडे, रविन्द्र कुमार, स्वाती कुमारी, नीतू कुमारी,रूबी नेसा, निकिता कुमारी, मधुलिका श्रीवास्तव, समिउलाह अंसारी, नजरा खातून, अर्जुन कुमार,सुमित कुमार,नवनीत पाण्डेय उपस्थित रहे।

Recent Post