AMIT LEKH

Post: हरदिया पेट्रोल पंप पर गोली मार कर लूट मामले में पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार

हरदिया पेट्रोल पंप पर गोली मार कर लूट मामले में पुलिस ने एक अपराधी को किया गिरफ्तार

अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा

दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल किया

न्यूज डेस्क मोतिहारी

दिवाकर पाण्डेय

मोतिहारी(विशेष ब्यूरो)। तुरकौलिया थाना क्षेत्र के हरदिया पेट्रोल पंप पर गोली मार कर लूट मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने पेट्रोल पंप लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। एएसपी राज ने बताया कि पेट्रोल पंप के नोजल मैन को गोली मारकर लूटकांड के बाद आरक्षी अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया था।बता दें कि विगत 28 दिसंबर के शाम में एक बाइक पर सवार तीन अपराधी तुरकौलिया थाना क्षेत्र के हरदिया पेट्रोल पंप पर आए और हथियार के बल पर नोजलमैन के साथ लूटपाट करने लगे।नोजल मैन रामदास ने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने रामदास के पीठ में गोली मार दी। उसके बाद अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए मोतिहारी शहर की ओर फरार हो गए। घटना के बाद घायल रामदास को आनन फानन में इलाज के लिए शहर के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

Recent Post