AMIT LEKH

Post: हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम आयोजन

हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम आयोजन

हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम आयोजन

 न्यूज़ डेस्क,सुपौल

संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो

अमिट लेख

सुपौल : त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र  स्थित पशु अस्पताल परिसर में गुरुवार को हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ नगर परिषद चैयरमैन संगीता कुमारी यादव एवं कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल ने किया। चैयरमैन संगीता कुमारी ने ग्रामीणों से कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन उपयोगी योजनाओं का आप लाभ उठाए। केंद्र सरकार की कई जन उपयोगी योजनाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने कहा लिए हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम का उद्देश्य है कि देश के बच्चों को शिक्षा की अच्छी व्यवस्था मिले जरूरतमंदों को रोजगार मिले और बीमार को इलाज की अच्छी सुविधा मिले। मौके पर पारा मेडिकल वर्कर जय नाथ शर्मा,वरीय चिकित्सक पर्यवेक्षक जनीत कुमार, एसबीआई ब्रांच मैनेजर एडविन शेखर, नोडल असिस्टेंट मोजम मिल, स्वच्छता प्रभारी नगर परिषद मो.अंसार, नवीन कुमार सुमित्रा गैस वितरक विजय कुमार,मैनेजर रंजीत कुमार,ललित मिश्रा, प्रमोद यादव सी एच पी संचालक मनीष कुमार (बड़कुरुवा) मनोज कुमार (डपरखा) विकास कुमार (बभनगामा) आदि उपस्थित थे।

Recent Post