दो आभूषण दुकान का शटर काट 70 लाख की आभूषण चोरी
मोतिहारी से पचास लाख व सुगौली से बीस लाख की चोरी
दिवाकर पाण्डेय/इमरोज आलम
मोतिहारी/सुगौली(विशेष ब्यूरो)। पुलिस रात्री गश्ती की खुली पोल । बेखौफ चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए नगर थाना और सुगौली थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
चोरों ने दोनों थाना क्षेत्र से आभूषण दुकान से लगभग 70 लाख के आभूषण चोरी कर फरार हो गये है। सूचना पर पुलिस पहुच जांच में जुटी गई है। आभूषण दुकान में चोरी करते चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है।
पुलिस सीसीटीवी से चोरों की पहचान में जुट गई है।घटना नगर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित हाफिज जेवलर्स व सुगौली थान क्षेत्र श्री ओम जेवलर्स की बतायी जा रही है ।मोतिहारी में चोरों के आतंक से स्वर्ण व्यवसायी परेशान हो गये है। चोरों ने नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि घटना को अंजाम दिया वही सुगौली थाना क्षेत्र में दो आभूषण दुकान को भी निशाना बनाया है। चोरों ने पुलिस गश्ती को चुनौती देते हुए शहर के मुख्य बाजार में हाफिज जेवलर्स का पीछे से शटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।स्वर्ण व्यवसायी के अनुसार चोरों द्वारा लगभग 30 चांदी व 250 ग्राम सोना चोरी होने की बात बतायी जा रही है।सूचना के अनुसार लगभग 20 लाख के आभूषण चोरी की बात बताई जा रही है।