AMIT LEKH

Post: विधायक व एमएलसी ने किया विधालय भवन का शिलान्यास

विधायक व एमएलसी ने किया विधालय भवन का शिलान्यास

दो करोड़ के लागत से बनेगा तीन मंजिला भवन

न्यूज डेस्क मोतिहारी

शिव प्र० तिवारी

हरसिद्धि । प्रखंड क्षेत्र के रानी छपरा माध्यमिक उच्च विद्यालय भवन निर्माण का शिलान्यास स्थानीय विधायक कृष्ण नन्दन पासवान व एमएलसी महेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। विधायक ने बताया कि तीन मंजिला भवन का निर्माण करना है जिसमें लगभग दो करोड़ की लागत है। विधालय के प्रभारी प्राचार्य विक्रमा राम ने बताया कि भवन निर्माण होने से बच्चों को पठन पाठन में मिलेगी सुविधा मिलेगी। वही माध्यमिक उच्च विद्यालय भवन बनने से बच्चो मे हर्ष का माहौल है

Recent Post