खतरा देख पटना में 16 तारीख तक स्कूल बंद
आठवीं कक्षा तक आदेश लागू
न्यूज़ डेस्क,पटना
दिवाकर पाण्डेय
अमिट लेख
पटना (विशेष ब्यूरो) : बिहार कई जिलों में स्कूली बच्चों के ठंड से बीमार पड़ने की खबर आ चुकी है। मौत की खबर भी आ चुकी है, हालांकि प्रशासनिक तंत्र से लेकर स्कूल तक इसे झुठलाने का भरसक प्रयास कर रहा है। इस बीच मौसम विभाग के विशेषज्ञ अगले हफ्ते तक संकट साफ-साफ बता रहे हैं। बच्चों-बुजुर्गों को घर से निकलने से मना कर रहे हैं। कई जिलों में दिन में धूप तक का दर्शन नहीं। पटना में हो रहा रणजी ट्रॉफी का मैच भी दोपहर के समय धुंध के कारण ठप हो गया। स्थिति को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने 16 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के हर स्कूल की पढ़ाई पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। अबतक बिहार में सर्दी या गर्मी की बेहद खराब स्थिति पर छुट्टी देने या बढ़ाने का आदेश जिला स्तर पर ही दिया जाता है। बाकी 37 जिले पटना के जिलाधिकारी के आदेश का इंतजार करते हैं। जैसे ही पटना में आदेश आया, बाकी जिले भी अपने यहां की समीक्षा कर छुट्टी घोषित करते हैं या बढ़ाते हैं। अपवाद को छोड़ दें तो अमूमन यही प्रावधान हर साल, हर सीजन में काम करता है। पटना डीएम को ‘अमर उजाला’ की ओर से इस बारे में प्रतिक्रिया ली गई और फिर कुछ ही देर में यह फैसला आ गया। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक 16 जनवरी तक अवकाश पर हैं। उनके इस्तीफे की फर्जी खबर भी चली, हालांकि फिर सभी ने ‘अमर उजाला’ की सही खबर को स्वीकार किया। पाठक भले छुट्टी पर हैं, लेकिन उनका डर विभाग में कायम है, इसलिए किसी जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर से ऐसे अवकाश को लेकर जिलाधिकारी से संपर्क नहीं किया जा रहा है। मतलब, सरकारी विद्यालयों के लिए जिले के जिम्मेदार जिला शिक्षा पदाधिकारी कोई पहल नहीं कर रहे हैं। ऐसे में पहल की पूरी जिम्मेदारी जिलाधिकारी पर है और शेष सभी 37 डीएम पटना की ओर नजर गड़ाए बैठे थे। शुक्रवार दोपहर बाद पटना के डीएम ने 16 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों के लिए आदेश जारी किया। अब सारे जिलों में इसी तरह का आदेश आने की उम्मीद है। न्यायालय जिला दंडाधिकारी पटना, यानी पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की ओर से 12 जनवरी 2024 को जारी इस आदेश में लिखा गया है कि पटना जिला के सभी निजी-सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में वर्ग-8 तक शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। ताजा आदेश 16 जनवरी तक लागू रहेगा। वर्ग नौ से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9 बजे से दोपहर बाद साढ़े तीन बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा के लिए जारी विशेष कक्षाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। 13 जनवरी से यह आदेश पूर्णत: प्रभावी रहेगा।