AMIT LEKH

Post: प्रशांत किशोर के नेतृत्व में ही होगा बिहारियों का कायाकल्प – संतोष महतो

प्रशांत किशोर के नेतृत्व में ही होगा बिहारियों का कायाकल्प – संतोष महतो

ऐतिहासिक होगा कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन

पटना के बापू सभागार में बीस जनवरी को चलने की लोगों से अपील

न्यूज़ डेस्क,पटना  

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

पटना (विशेष ब्यूरो) : जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन के प्रदेश संयोजक और जन सुराज के वरिष्ठ नेता संतोष महतो ने कहा है कि बिहार के माटी के लाल प्रशांत किशोर के नेतृत्व और उनके जन सुराज से ही बिहार का कायाकल्प होगा। उन्होंने मोतिहारी में आयोजित जन सुराज की बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि आगामी 20 जनवरी को पटना के बापू सभागार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन आयोजित है जिसका उद्घाटन जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर जी करेंगे। श्री महतो ने अति पिछड़ा समाज के लोगों से इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों के भाग लेने की अपील की और कहा कि अभी तक लालू यादव, नीतीश कुमार और भाजपा की सरकारों ने मिलकर बिहार को रसातल में पहुंचा दिया और गरीबों-मजदूरों-अल्पसंख्यको, पिछड़ों-  अति पिछड़ों के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया। इन नेताओं ने हमारे समाज को अशिक्षित और बेरोजगार बना कर रख दिया जो हमारी गरीबी का कारण है। बैठक में बड़ी संख्या में अति पिछड़ा समाज के लोग उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने बड़ी संख्या में पटना चलने का आह्वान लोगों से किया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो ने की जबकि मंच संचालन डॉ मंतोष सहनी ने किया।‌ बैठक को महासचिव जयमंगल कुशवाहा, बिजय कुशवाहा, बीरेंद्र महतो, हरे राम महतो, उमाशंकर जायसवाल, शशांक शेखर, अंगद चौधरी,नन्द किशोर महतो,नथुनी महतो , इन्द्रजीत महतो  प्रवक्ता रवीश मिश्रा, अरुण तिवारी, नुरुल होदा कुरैशी आदि लोगों ने संबोधित किया।

Recent Post