चिकित्सक गए हड़ताल पर स्वास्थ सेवाएं चरमराई
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो) बगहा में शुक्रवार को धरती के भगवान माने जाने वाले चिकित्सक हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई हैं हालांकि गम्भीर मरीजों की दिक्कतों के मद्देनजर इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। दरअसल सम्मान और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आईएमए व भाषा के आह्वान पर सरकारी व निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने हड़ताल शुरू किया है। चार दिन पूर्व नौतन में हुए चिकित्सक के साथ दुर्व्यवहार मामले का असर देखा जा रहा है। जिसकी वजह से ओपीडी में ताला लटका हुआ है हालांकि इमरजेंसी वार्ड, प्रसूता वार्ड खुले हैं औऱ एक महिला व एक पुरूष चिकित्सक ड्यूटी बजा रहे हैं। दरअसल नौतन में चिकित्सक के साथ हुए दुर्व्यवहार की वजह से सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं और दोषी थानेदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वही इस हड़ताल की वजह से आम मरीजों पर इसका असर पड़ते दिख रहा है। क्योंकि मुफ़्त में मरीजों को मिलने वाली दवाइयां व ओपीडी सेवाएं पूरी तरह ठप पड़ी हुई हैं। वही बगहा सदर अस्पताल व एसडीएच औऱ पीएचसी में भी ओपीडी सेवाएं पूरी तरह ठप नज़र आ रही हैं और अस्पताल की गेट पर ताले लटके नजर आ रहे हैं। बता दें की मरीज़ों को दिक्कतें न हों लिहाजा इमरजेंसी सेवाएं चालू की गई हैँ ख़ासकर प्रसव पीड़ित महिला मरीजों के लिए नर्स व महिला चिकित्सक ड्यूटी में मुस्तैदी से तैनात हैं लेकिन फ़िर भी दोषी थानेदार पर कार्रवाई न होने से नाराज़ भी हैं । वही हड़ताली डॉक्टरों की मांग है कि जब तक दोषी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की जाती है तब तक के लिए ये हड़ताल जारी रहेगा। आईएमए भाषा के निर्देश पर ज़िले भर की सरकारी व निजी अस्पताल में ओपीडी बन्द किया गया है। एसडीएच सदर अस्पताल बगहा के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसपी अग्रवाल ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया की जो पुलिस अधिकारी डॉक्टर के साथ ओछी हरकत व दुर्व्यवहार किया है लिहाजा एसएचओ ख़ालिद अख़्तर पर कार्रवाई हो और डॉक्टर को उचित सम्मान के साथ सुरक्षा मिले। ओपीडी सेवाएं बंद हैं बावजूद इसके हम चिकित्सक इमरजेंसी में लगातार सेवाएं दे रहे हैं।