अयोध्या से आए अक्षत निमंत्रण को घर-घर किया जा रहा वितरण
हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :
न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो) अयोध्या में राम मंदिर राम प्राण प्रतिष्ठा के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा वाल्मीकिनगर में कलश रथ यात्रा निकाली गई । बतादें की वाल्मीकिनगर के नारायणी गंडक नदी तट स्थित काली मंदिर मुख्य मार्ग होते हुए थाना क्षेत्र के सभी गांव में कलश यात्रा सह अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या से भेजे गए अक्षत रूपी निमंत्रण को आज विश्व हिंदू परिषद और विद्या भारती धर्म जागरण मंच के सदस्यों के द्वारा अक्षत रुपी निमंत्रण घर घर वितरित किया गया।इस बाबत जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि वर्षों के लंबे इंतजार के बाद 22 जनवरी को भगवान श्री राम पुनः विराजमान होंगे। अयोध्या से लाए गए निमंत्रण रूपी अक्षत को घर-घर पहुंचाया जा रहा है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अपने घरों में दीपोत्सव के माध्यम से खुशियां मनाएंगे । इस अवसर पर अक्षत तथा मंदिर की तस्वीर और अयोध्या का संदेश सभी को दिया जाएगा । बतातें चलें कि गगनभेदी जय श्री राम के नारों से थाना क्षेत्र गूंजायमान होता रहा। इस मौके पर जिला मंत्री प्रिंस पाठक गौ रक्षा प्रमुख विशाल पांडे धर्म जागरण मंच के शुभम कुमार विद्या भारती के प्राण प्रचारक के अलावा भारी संख्या में स्थानीय युवकों ने कलशयात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।