AMIT LEKH

Post: वाल्मीकिनगर थाना परिक्षेत्र में चोरी की घटना पर नहीं लग रहा लगाम

वाल्मीकिनगर थाना परिक्षेत्र में चोरी की घटना पर नहीं लग रहा लगाम

पुलिस प्रशासन ने बढ़ाई रात्रि गश्ती

हमारे जिला ब्यूरो नसीम खान क्या की रिपोर्ट :

न्यूज़ डेस्क, पुलिस जिला बगहा

नसीम खान ‘क्या’

अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो) वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में इनदिनों चोरी की घटना अप्रत्याशित रूप से बढ़ चली है। जिससे ग्रामवासी सकते में हैं। बतादें की चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि पुलिस की रात्रि गश्ती होने के बावजूद चोरी की लगातार हो रही घटना पर लगाम नहीं लग पा रही है । गोलचौक परिसर स्थित पूर्व उप मुखिया कवलेश्वर शर्मा के चाचा जीतन शर्मा के दुकान से रेफ़्रिजरेटर समेत दुकान में रखे नगदी चोरी हो गए । वहीं चोरों द्वारा इलेक्ट्रिक पोल से विधुत आपूर्ति करने वाले तार की भी चोरी कर ली जा रही है, तो वही गत दिनों हवाई अड्डा स्थित पूर्व बीडीसी वीरेंद्र साह के ट्रैक्टर ट्रॉली का चक्का की चोरी गई थी। वाल्मीकिनगर थाना के रामपुरवा पंचायत निवासी संजय सिंह और पीड़ित वाल्मीकि रॉयल रिसोर्ट के एमडी बुटलु सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि वाल्मीकि रॉयल रिसोर्ट के ट्रेक्टर ट्रॉली का चार चक्का रमन सिंह के खलिहान से गत रात्रि चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है । जिसको लेकर वाल्मीकिनगर थाने में सूचनार्थ आवेदन भी दिए हैं। इन्होंने आगे बताया कि दो महीने पूर्व वहीं से राजू सिंह के ट्रैक्टर का चक्का भी चोरी हो चुका है । हालांकि पुलिस इस घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी और जांचपड़ताल कर रही है।  वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटना के बाबत थानाध्यक्ष विजय राय ने बताया कि दो एक जगह से चोरी के सम्बंधित जानकारी प्राप्त हुई है ।घटनास्थल पर दो एसआई को तहकीकात के लिए भेजा गया है और संदिग्ध तीन व्यक्तियों को पकड़ थाने लाकर पूछताछ भी किया गया है । साथ ही रात्रि गश्ती तेज कर दिया गया है। बतातें चलें की चोरी की वारदात ज्यादातर सर्दी के मौसम आते ही घटना में इजाफा हो जाता है । सर्दी के कारण शाम ढलते चारो तरफ चौक चौराहे व गांवों की गलियों में सन्नाटा पसर जाता है और लोग घरों में ढिठुरे दुबके रह रहे हैं। जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं।

Recent Post