भारत नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस एसएसबी ने की संयुक्त पेट्रोलिंग
न्यूज़ डेस्क,मण्डल पूर्वांचल
तैयब अली चिश्ती
अमिट लेख
महराजगंज (जनपद ब्यूरो) : जनपद क्षेत्र के थाना निचलौल अंतर्गत झुलनीपुर बॉर्डर पर शुक्रवार को भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी यूपी पुलिस के संयुक्त जवानों द्वारा पैदल फ्लैग मार्च किया गया। बहुआर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष पटेल ने बताया कि अवांछनीय गतिविधियों व तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर कानून व्यवस्था व बॉर्डर सुरक्षा को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए झुलनीपुर अंतर्राष्ट्रीय सीमा भारत नेपाल पर पैदल मार्च किया गया।
भारत नेपाल सीमा में प्रवेश करने पर बाइक की तलाशी भी लिया गया। खुला बॉर्डर होने के कारण दोनों देश के लोग बिना रोक-टोक के आर पार आते जाते हैं खासकर सर्दी के मौसम में घने कोहरे का फायदा कभी-कभी तस्कर उठाने का प्रयास करते हैं तस्करी को रोकने के लिए समय-समय पर पेट्रोलिंग होता रहता है जिससे लोगों में सुरक्षा की अनुभूति होती है। इसी क्रम में बहुआर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मनीष पटेल, हेड कांस्टेबल प्रमोद शाह, एसएसबी बी समवाय झुलनीपुर प्रभारी सम्मान जयप्रकाश सहित आदि जवान मौजूद रहे।