आरएस विद्या मंदिर का हुआ उदघाटन
न्यूज़ डेस्क,सुपौल
संतोष कुमार,प्रभारी ब्यूरो
अमिट लेख
सुपौल : अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के रामकृष्ण भुनेश्वरी आदर्श उच्च विद्यालय के समीप श्यामा खेदनलाल नगर में उच्चस्तरीय शिक्षा मुहैया कराने को लेकर शुक्रवार को आरएस विद्या मंदिर का उदघाटन भव्य समारोह आयोजित कर किया गया।
उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सेवानिवृत्त एचएम साहित्यकार सुबोध कुमार सुधाकर सेवा निवृत्त एचएम मिश्रीलाल यादव,शिक्षक भरत भूषण ,सेवानिवृत्त शिक्षक बालेश्वर यादव एवं पूर्व मुखिया कामेश्वर यादव ने स्कूल के व्यवस्थापक एवं प्रबंधक को शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करने की शुभकामना दिया।साहित्यकार सुबोध कुमार सुधाकर ने कहा कि आरएस विद्या मंदिर त्रिवेणीगंज के छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में नई इतिहास रचेगी। त्रिवेणीगंज जैसे जगह में ऐसे स्कूल की जरूरत थी। जहां से बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़े और जिले के साथ साथ अपने अभिभावक एवं देश का नाम रोशन करें। उदघाटन समारोह में स्कूल के व्यवस्थापक दिलीप कुमार,प्रबंधक रीता कुमारी,शिक्षक बालक राम यादव,अरुण कुमार,विद्यानन्द यादव,शंभु यादव,नरेश यादव,नंदकिशोर ,सूरतलाल यादव,दिनेश यादव,चुनु कुमार,अजित कुमार,रामकुमार, दिलखुश आदि मौजूद थे।